ETV Bharat / state

जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक 170 लोग लापता, BRO ने हाईवे खोला

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 11:05 PM IST

uttarakhand
जोशीमठ में ग्लेशियर फटा

21:45 February 07

  • The Rishikesh-Joshimath-Mana road which was blocked at Hathipahad due to flash flood in Dhauli Ganga was reopened for traffic by Border Roads Organisation by late afternoon today after road clearance operation. Several BRO teams are in the area for relief operations: BRO pic.twitter.com/pEZ25fR3l8

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धौली गंगा में बाढ़ के कारण हाथीपहाड़ में अवरुद्ध हुआ ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क को बीआरओ ने खोल दिया है. बीआरओ की कई टीमें राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं. 

21:28 February 07

एनडीआरएफ के आईजी अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि शुरू में पानी का बहाव काफी तेज था, इसलिए कुछ शव घटना स्थल से काफी दूर बरामद किए गए है. कुछ लोगों गहरे इलाकों और अन्य सुरंगों में फंसे हुए हैं. उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 

21:26 February 07

  • #UPDATE I Seven people have died, six injured and around 170 are missing after the Uttarakhand flood incident today: State Disaster Management Center

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड राज्य प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक चमोली आपदा में अभीतक सात लोगों की मौत हुई है, वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे है. वहीं 170 लोग लापता है. 

20:50 February 07

  • Now we are focusing on second tunnel, that is tunnel number one, we've learnt that around 30 people are trapped there. We will be carrying out night operations also. Our teams are already on the job & we hope that we'll be able to resue them: Vivek Pandey, ITBP PRO #Uttarakhand pic.twitter.com/l9r9trN2T1

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटीबीपी के पीआरओ ने विवेक पांडे ने कहा कि वो अपना ध्यान दूसरी सुरंग पर केंद्रीत कर रहे हैं. रात में भी ऑपरेशन जारी रहेगा. वहीं भी 30 लोग फंसे हुए हैं. उम्मीद है कि उन्हें भी चल ही बचा लिया जाएगा. 

19:10 February 07

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक रविवार को आठ लोगों के शव बरामद हो गए है. तपोवन में एक 2.5 किमी लंबी सुरंग है. जिसमें 125 के आसपास लोगों के फंसे होने की सूचना है. 

19:10 February 07

  • A DRDO team of snow & avalanche experts from its newly-created Defence Geo-Informatics Research Establishment would be reaching tomorrow to assess situation at site in Uttarakhand where flash flood occurred. Team would assess situation in glaciers around the site: DRDO officials

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने बताया कि डीआरडीओ से बर्फ और हिमस्खलन विशेषज्ञों की एक टीम सोमवार को उस जगह का निरीक्षण करेंगी, जहां पर ये आपदा आई है. साथ ही टीम वहां के आसपास के ग्लेशियरों का भी आकलन करेंगी. 

18:55 February 07

18:40 February 07

चमोली आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मोदी सरकार ने दो लाख रुपये और राज्य सरकार ने चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

18:34 February 07

  • An Air Commodore-rank officer has been deployed at Jolly Grant by Air Force as Task Force commander to coordinate aerial effort for rescue operations in view of floods. Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat is monitoring military efforts for rescue operations: Defence Officials

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाढ़ के मद्देनजर बचाव कार्यों के लिए हवाई प्रयासों के समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमोडोर-रैंक अधिकारी तैनात किया गया है। रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं. 

18:27 February 07

  • सीएम के मुताबिक 35 लोग 250 मीटर गहरी सुरंग में फंसे हुए है. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
  • इसके अलावा एक मोटर मार्ग और चार छोट पुल टूटने की वजह से ऋषिगंगा और धौलीगंगा का संपर्क टूट गया है.
  • 17 गांव का संपर्क तहसील और जिला मुख्यलाय से कट गया है. छह गांव खाली है. 10 गांव में लोग मौजूद है.
  • 4 स्थानीय लोगों भी लापता है. 180 बकरी भी बही है.
  • पांच महिला चरवाहों के बहने की सूचना है.
  • रुद्रप्रयाग के पीछे पानी बिल्कुल साफ है.

18:26 February 07

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने बाद सीएम ने बताया कि ऋषिगंगा रैणी गांव के दोनों तरफ हुआ हादसा. 2020 में कमीशन हुआ था प्रोजेक्ट का कमीशन, जिसमें 35 लोग काम करते थे. पुलिस को दो जवान भी लातपा है. इसके अलावा 30 लोग ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के भी लापता है. उसी के नीचे तपोवन में एनटीपीसी प्रोजेक्ट पर 176 लोग काम कर हे थे. यहा दो टनल है. एक में 15 लोग तो दूसरी में 35 लोग फंसे हुए है. सात लोगों के बरामद किए गए है, जबकि एक घायल का रेस्क्यू किया गया है. 

18:17 February 07

  • I am back in Dehradun after reviewing situation on the ground. I am now meeting disaster management team comprising of state officials and that from Army and ITBP. I will be meeting press shortly and update everyone on the situation: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/Ec0WnrADyc

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी अशोक कुमार अल्मोड़ा से आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन के लिए रवाना हुए. डीजीपी ने कहा हरिद्वार और ऋषिकेश में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. 

17:51 February 07

uttarakhand
चिनूक हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा गया.

चमोली ग्लेशियर हादसे में एनटीपीसी का प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है. युद्ध स्तर पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अभी तक 10 शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, चिनूक हेलीकॉप्टर को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है .

17:26 February 07

जोशीमठ आपदा को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आपदा की स्थिति पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी नजर बनाए हुए हैं.

17:26 February 07

जोशीमठ में आई आपदा की वीडियो देखिए.

17:25 February 07

तपोवन बांध के पास सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

17:19 February 07

  • Uttarakhand is facing a disaster. I am in touch with State CM Trivendra Rawat ji, Union Home Minister and NDRF officers. The rescue operations are underway: PM Modi in Haldia, West Bengal pic.twitter.com/7BFXLGE72K

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा का सामना कर रहा है. मैं सीएम त्रिवेंद्र रावत, गृह मंत्री और एनडीआरएफ अधिकारियों के संपर्क में हूं. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

17:10 February 07

  • A Border Roads Organisation bridge near Malari ahead of Joshimath area has been washed away by floods. Director General BRO Lt Gen Rajeev Chaudhary has instructed officials to reinstate it at the earliest possible. Necessary stores & personnel are being moved to the location.

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशीमठ क्षेत्र से आगे मलारी के पास सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाया गया पुल बाढ़ में बह गया है. महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका निर्माण करने का निर्देश दिया है.

17:05 February 07

  • We are gathering details on the flash flood in Uttarakhand's Chamoli. Our officials are in contact with authorities there. As it concerns Ganga river, we need to remain alert: Bihar Chief Minister Nitish Kumar pic.twitter.com/K6twi826Al

    — ANI (@ANI) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशीमठ आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम उत्तराखंड में आई आपदा की जानकारी ले रहे हैं. हमारे अधिकारी वहां के अधिकारियों के संपर्क में हैं. गंगा नदी को लेकर हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है.

16:59 February 07

जोशीमठ ग्लेशियर फटने से आई आपदा को लेकर टिहरी बांध का पानी रोका गया

16:56 February 07

आईटीबीपी ने तपोवन में सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया. 

16:42 February 07

जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा का सामना कर रहा: पीएम मोदी

देहरादून: ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. संबंधित सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं.

जोशीमठ आपदा में 10 लोगों की मौत हो गई. डीजी आईटीबीपी एसएस देसवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तपोवन निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 20 मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated :Feb 7, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.