ETV Bharat / state

जोशीमठ आपदा LIVE: 10 की मौत, 20 मजदूर सुरंग में फंसे: DG ITBP

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 4:22 PM IST

uttarakhand
जोशीमठ में ग्लेशियर फटा

जोशीमठ में ग्लेशियर फटा

16:17 February 07

जोशीमठ क्षेत्र से आगे मलारी के पास एक सीमा सड़क संगठन पुल बाढ़ से बह गया है. महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे बहाल करने का निर्देश दिया है. आवश्यक दुकानों और कर्मियों को स्थान पर ले जाया जा रहा है.

16:04 February 07

जोशीमठ आपदा में 10 लोगों की मौत हो गई. डीजी आईटीबीपी एसएस देसवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तपोवन निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 20 मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

15:56 February 07

जोशीमठ आपदा क्षेत्र का उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार करेंगे दौरा. इस समय अल्मोड़ा दौरे पर हैं डीजीपी. हेलीकॉप्टर से जाएंगे घटनास्थल पर जाएंगे डीजीपी.

15:55 February 07

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जोशीमठ आपदा पर दु:ख जताया . राष्ट्रपति ने कहा कि जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से हुए विनाश को लेकर दुखी हूं. मैं लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. मुझे विश्वास है कि बचाव और राहत अभियान अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं.

15:47 February 07

कर्णप्रयाग में नदी में बहाव सामान्य है. इससे बाढ़ की आशंका बहुत कम है. सीएम ने कहा कि हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फंसे श्रमिकों को बचाने में है. किसी भी समस्या से निपटने के सभी जरूरी प्रयास कर लिए गये हैं.

15:41 February 07

मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए जोशीमठ में 30 बेडों का अस्पताल तैयार रखा गया है. श्रीनगर, ऋषिकेश, जॉलीग्रांट और देहरादून के अस्पताल स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. 

15:34 February 07

जोशीमठ में आई आपदा में 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

15:31 February 07

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार उत्तराखंड में आई आपदा पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है और नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना मिली है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस संबंध में सहायता का आश्वासन दिया है. हम इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

15:21 February 07

तपोवन बांध में फंसे 16 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है: उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार

15:17 February 07

उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दु:ख.

15:06 February 07

जोशीमठ आपदा, ग्लेशियर फटने के बाद तिनके की तरह बिखर गया ऋषिगंगा नदी पर बना बांध. पुल भी नहीं टिक सके. हादसे की भयानकता लाइव वीडियों में देखें. 

14:59 February 07

जोशीमठ आपदा क्षेत्र रैनी गांव में सेना के चार कॉलम (cavalry, infantry, elephants, chariots), दो मेडिकल टीम और एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स की तैनाती की गई. 

14:49 February 07

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली जिले के तपोवन पहुंचे. उन्होंने सेना और आईटीबीपी जवानों से स्थिति की जानकारी ली.

14:45 February 07

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की 3 टीमें उत्तराखंड पहुंच गई हैं. कई टीमें दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं. साथ में आईटीबीपी के जवान भी हैं. मैं उत्तराखंड के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मोदी सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है.

14:32 February 07

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोशीमठ आपदा को लेकर दु:ख व्यक्त किया है. साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हर संभव सहायता देना की बात कही है. 

14:26 February 07

राज्य सरकार ने जोशीमठ आपदा को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर. अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें

14:23 February 07

उत्तराखंड एसडीआरएफ ने जोशीमठ आपदा को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

14:18 February 07

जोशीमठ आपदा को लेकर कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने ट्वीट किया कि उत्तराखंड के जोशीमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही के दिल दहलाने वाला दृश्य सामने आ रहे है. ईश्वर से स्थानीय लोगों के सकुशल होने की कामना करते हैं, खबर के अनुसार प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.  

14:04 February 07

जोशीमठ आपदा पर पीएम मोदी की नजर

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव कार्य और राहत कार्यों के बारे में अपडेट प्राप्त कर रहे हैं.

13:58 February 07

आपदा के बीच एक राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है, लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.

13:54 February 07

अमित शाह ने कहा हर संभव मदद करेंगे

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा  को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने DG ITBP व DG NDRF से बात की है. सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी.

13:51 February 07

जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से एक बार फिर देवभूमि सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं, हरिद्वार में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. गंगा किनारे घरों को खाली करवाया जा रहा है. 

13:27 February 07

जोशीमठ आपदा LIVE: ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

चमोली/देहरादून: जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदीं पर बना बांध टूट गया. बांध टूटने से नदी में मलबा के आने से जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ग्लेशियर टूटने की खबर की पुष्टि जोशीमठ हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने की है. मंगल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 10:55 बजे सूचना मिली कि जोशीमठ की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटा है. मौके पर आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो गई है. नदी किनारे बने घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए.  

सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली जानकारी

वहीं, ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. संबंधित सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं.

'प्रभावित इलाके खाली कराए'

मदन कौशिक ने कहा कि सारे विभाग हरिद्वार, ऋषिकेश और श्रीनगर में लोगों से गंगा किनारे वाले इलाकों को खाली करवाया गया है. तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ की वजह से कई पुल बह गए. 

चमोली डीएम मौके के लिए रवाना

चमोली डीएम स्वाति एस भदौरिया मौके के लिए रवाना हुई. साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगो को घरों को खाली कराने के आदेश दिए. अभी फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है.

सीएम त्रिवेंद्र रावत की लोगों से अपील

आपदा को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि चमोली जिले से आपदा की सूचना मिली है.  जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. 

Last Updated :Feb 7, 2021, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.