ETV Bharat / state

सैर सपाटा: देहरादून आएं तो डाकपत्थर बैराज पार्क जरूर घूमें, यहां का सेल्फी प्वाइंट है आकर्षण का केंद्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 3:28 PM IST

Uttarakhand Tourism
विकासनगर समाचार

Dakpathar Barrage Park in Vikasnagar, Uttarakhand Tourism अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो देहरादून जिले के पछुवादून चले आइए. यहां डाकपत्थर बैराज पार्क आपका इंतजार कर रहा है. इस पार्क को नया लुक दिया गया है. डाकपत्थर बैराज पार्क का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र है. सोने पर सुहागा ये है कि पार्क के पास में ही यमुना नदी भी बहती है.

डाकपत्थर बैराज पार्क बना आकर्षण का केंद्र

विकासनगर: डाकपत्थर बैराज पार्क का कई साल बाद कायाकल्प किया गया है. पिछले कई वर्षों से बैराज पार्क जीर्ण शीर्ण नजर आ रहा था. विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान (MLA Munna Singh Chauhan) के प्रयास से बैराज पार्क में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ने लगी है.

Dakpathar Barrage Park in Vikasnagar
सौंदर्यीकरण के बाद डाकपत्थर बैराज पार्क की रौनक बढ़ी

पर्यटकों को लुभा रहा डाकपत्थर बैराज पार्क: पछुवादून क्षेत्र का डाकपत्थर बैराज पार्क क्षेत्र की शान है. यहां पर घूमने के लिए दूर दूर से पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. साथ ही स्थानीय लोग भी पार्क की सुंदरता निहारने और टहलने पहुंचने लगे हैं. लंबे समय के बाद पार्क की हालत में सुधार किया गया है. पार्क में हरे वृक्षों को सुंदर आकार में ढाला गया है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. रगं बिरेगें फूलों की फुलवारियां भी पार्क की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं.

Dakpathar Barrage Park in Vikasnagar
डाकपत्थर बैराज पार्क का सेल्फी प्वाइंट खास है.

पार्क का सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र: पार्क में 'आई लव' डाकपत्थर का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. लोगों द्वारा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा रहा है. पार्क में लगे फव्वारे का आनंद भी शाम के समय रोशनी के साथ पर्यटक और स्थानीय लोग ले पाएंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन, एरोप्लेन, टाय कार, झूले लगे हैं. इन सभी चीजों के साथ पार्क की सुंदरता और सुविधाएं और बढ़ाने का कार्य चल रहा है. यह पार्क उत्तराखंड व हिमाचल की सीमा पर है. सैर सपाटे पर आई स्थानीय युवतियों का कहना है कि पार्क को पहले से ज्यादा सुंदर लुक दिया गया है.

Dakpathar Barrage Park in Vikasnagar
पार्क में टॉय ट्रेन भी है.

डाकपत्थर बैराज पार्क के पास बहती है यमुना नदी: विकासनगर के वरिष्ठ पत्रकार शर्मानंद विजल्वाण ने कहा कि कई सालों से पार्क की हालात जीर्ण शीर्ण थी. पार्क का कायाकल्प होने से पर्यटकों का आवागमन बढ रहा है. दूर दूर से लोग डाकपत्थर बैराज पार्क घूमने आते हैं. छुट्टी के दिन स्कूली छात्रों सहित अन्य प्रदेशों से आए पर्यटक भी सैर सपाटे का आनंद लेते हैं. यहां पर पास में ही यमुना नदी भी बहती है. डाकपत्थर बैराज का नजारा भी लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें: जौनसार बावर के इस ऐतिहासक पर्यटक स्थल में उमड़ती है सैलानियों की भीड़, सरकार से विकसित करने की मांग

Last Updated :Nov 30, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.