ETV Bharat / state

उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले मुख्यमंत्री, फिल्म नीति पर चर्चा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:55 AM IST

CM dhami met film makers of uttarakhand
उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले मुख्यमंत्री.

उत्तराखंड फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. कलाकारों ने राज्य में फिल्म निर्माण से जुड़े कई सुझाव सीएम को दिए. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड के सांस्कृतिक कर्मियों और फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में लोकल फिल्म निर्माण में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार फिल्मों को बढ़ावा दे रही है. फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव मिलेंगे, उन सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा. प्रदेश में फिल्मों के विकास और कलाकारों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में फिल्म नीति बनाई गई है.
इसे भी पढ़ें- कांवड़ा यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद

इस अवसर पर फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने देहरादून शहर के 30 से 40 किमी. के दायरे में प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना किए जाने व फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों के लिए सब्सिडी बढ़ाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा दोनों मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा.

फिल्म उद्योग संयुक्त समिति से जुड़े और निर्देशक अनुज जोशी का कहना है कि कोई भी फिल्म सिटी किसी बड़े सुविधा संपन्न नगर के पास ही सफल मानी जाती है. उन्होंने बताया कि जैसे हॉलीवुड के लॉस वेगास के पास या फिर बॉलीवुड के रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद या उत्तर प्रदेश की ओर से निर्माणाधीन फिल्म सिटी दिल्ली या नोएडा के तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी फिल्म सिटी बननी चाहिए.

उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के पास एक आधारभूत ढांचा होना जरूरी है, क्योंकि, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर, टक्नीशियनों, कलाकारों के लिए एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन फाइव स्टार होटल लोकेशन के अनुरूप होने जरूरी हैं. समिति से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को कई सुझाव दिए हैं.

स्थानीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे ना सिर्फ स्थानीय रोजगार सृजन होगा, बल्कि यहां के तकनीकी रूप से दक्षता में माहिर लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजन होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से उत्तराखंड की क्षेत्रीय फिल्मों की सब्सिडी को बढ़ाकर 2 करोड़ किए जाने का स्वागत किया है, लेकिन सरकार को समिति की ओर से कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.

स्थानीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को दिए कई सुझाव

1. प्रस्तावित फिल्म सिटी की कामयाबी के लिए उसके आसपास के फिल्म विधा से जुड़े आधारभूत ढांचे की आवश्यकता होती है. इसलिए फिल्म सिटी देहरादून के 30 से 35 किलोमीटर के दायरे में बनानी चाहिए.

2. फिल्म सिटी में आने वाले निर्माता और निर्देशकों को कई बार दृश्यों में भीड़ दिखानी होती है. ऐसे में देहरादून के आसपास हजारों की भीड़ अरेंज हो सकती है.

3. देहरादून के आसपास 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर कई लोकेशंस मौजूद हैं. ऐसे सुविधा व अन्य किसी उत्तराखंड के नगरों के आसपास मौजूद नहीं है.

Last Updated :Jul 20, 2022, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.