ETV Bharat / state

रायवाला में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:58 PM IST

crime news of Rishikesh ऋषिकेश में रायवाला पुलिस ने 98 पेटी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

rishikesh
rishikesh

ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने एक लोडर के जरिए अवैध रूप से लाई जा रही 98 पेटी शराब बरामद की है. साथ ही शराब तस्करी करने के आरोप में वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद शराब की खेप जिस गोदाम में उतरनी थी, वहां भी छापेमारी की गई और शराब की दो पेटी बरामद हुई. इसके अलावा गोदाम के संचालक को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.

रायवाला थाना अध्यक्ष और प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जब पुलिस ने नेपाली फार्म के निकट चेकिंग की, तो एक संदिग्ध लोडर वाहन पुलिस को दिखाई दिया, तभी तलाशी के लिए रोकने पर वाहन से 96 पेटी शराब की बरामद हुई.

वाहन चालक प्रवीण कुमार ने बताया कि वह यह शराब एफएल 2 गोदाम से लेकर आया है. यह माल रायवाला शराब की दुकान पर जाना था,. लेकिन खपत कम होने की वजह से माल श्यामपुर में रहने वाले धनपाल नेगी के यहां उतारने के लिए बताया गया. पूछताछ के आधार पर श्यामपुर पुलिस के सहयोग से धनपाल नेगी के श्यामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को दो पेटी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: पटवारी पेपर लीक: उत्तराखंड पुलिस ने यूपी में आरोपी के घर पर की कुर्की की कार्रवाई

प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पुलिस ने शराब कब्जे में ले ली है. लोडर वाहन को भी कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है. चालक प्रवीण कुमार के साथ धनपाल नेगी के खिलाफ शराब तस्करी और बिक्री करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रवीण कुमार को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है और धनपाल नेगी को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में पेट्रोल पंप पर चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.