ETV Bharat / state

नैनीताल में पेट्रोल पंप पर चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:39 PM IST

नैनीताल जिले में चोरी की वारदात का नया मामला सामने आया है. चोरों ने पेट्रोल पंप से 75 हजार रुपए साफ कर दिए. चोरों का चेहरा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

nainital
nainital

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पेट्रोल पंप पर चोरी होने का मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने तड़के तीन बजे शटर का ताला तोड़ कर पेट्रोल पंप के गल्ले में रखे करीब 75 हजार रुपए चोरी कर लिए. नकदी के अलावा चोर अपने साथ कुछ कीमती सामना भी ले गए है. पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है.

पेट्रोल पंप के मालिक अमनदीप सिंह ने बताया कि रोज की तरह 24 जुलाई रात को भी वो पंप बंद करके घर चले गए थे. मंगलवार सुबह कर्मचारी पेट्रोल पंप खोलने पहुंचे तो उन्होने देखा कि शटर का ताला टूटा है. कर्मचारी ने तत्काल मामले की जानकारी अमनदीप सिंह को दी.

nainital
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
पढ़ें- आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 17 पेटी शराब बरामद, पहाड़ में खपाने की थी तैयारी

पेट्रोल पंप पहुंचने के बाद अमनदीप सिंह ने जब अंदर जाकर देखा तो गल्ले से 75 हजार रुपए साफ थे. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक युवक पंप का ताला तोड़ता हुआ दिखा. इस मामले पर सीओ विभा दीक्षित का कहना कि पेट्रोल पंप स्वामी ने तहरीर दी है. सीसीटीवी में एक युवक पेट्रोल पंप की रेकी और दूसरा चोरी करते हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का आधार पर चोरों को पहचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.