ETV Bharat / state

देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 7:44 PM IST

Police Arrested Four Accused with banned mea
मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Dehradun Four Accused Arrest with banned Meat देहरादून में पुलिस ने चार लोगों को प्रतिबंधित मांस काटते हुए रंगे हाथ दबोचा है. साथ ही मौके पर 2 क्विंटल मांस और 6 जिंदा पशु भी बरामद किया गया है. इसके अलावा लक्सर में एक फरार आरोपी पुलिस के हाथ लगा है. यह आरोपी गोकशी के मामले में फरार चल रहा था.

देहरादूनः नगर कोतवाली पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी कर 200 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. साथ ही 6 जीवित पशुओं को बरामद कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि, फरार तीन आरोपियों की तलाश पुलिस की ओर से जारी है. उधर, लक्सर में गोकशी के मामले में फरार एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है.

दरअसल, एसएसपी अजय सिंह को देहरादून में कुछ स्थानों पर अवैध रूप से मांस बेचने की सूचना मिली थी. जिस पर एसएसपी ने तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत आज टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में स्थित एक दुकान में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

वहीं, मौके पर 200 किलो कटे हुए मांस और 6 जीवित पशु मिले. पुलिस की टीम ने मौके से चार आरोपियों अब्दुला, बिलाल, अजीम और अली कुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से मांस काटने वाले औजार बरामद हुए. नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया है कि दुकान आवेश कुरैशी और सुल्तान नाम के व्यक्ति का है. उनके कहने पर ही चारों ने पिछले एक हफ्ते से यहां पर मांस काटने का धंधा शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में गोकशी मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, BA की छात्रा का अपहरण

आवेश और सुल्तान ने आरोपियों से लाइसेंस होने की बात कही थी. इसके लिए अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम कॉलोनी ने इस काम के लिए अपनी दुकान उन्हें दी थी. पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 429, पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है.

लक्सर में गोकशी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तारः गोकशी के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल कर रह रहा था. पुलिस की मानें तो अप्रैल 2023 में गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने सोलानी नदी क्षेत्र से गोमांस के साथ एक आरोपी हासिम को पकड़ा था.

वहीं, आरोपी हाशिम के साथी नवाब, अंजाम, बशीर निवासीगण लादपुर कला और आसिफ निवासी जबरदस्तपुर जौरासी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे, लेकिन अब 6 महीने बाद आरोपी आसिफ गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.