ETV Bharat / state

देहरादून में छात्र पर जानलेवा करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:04 PM IST

crime
crime

attack on student in Dehradun देहरादून में एक छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को पटेल नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. सभी आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, पिथौरागढ़ में पुजारी के ऊपर हुए जानलेवा हमले मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

देहरादून: पटेल नगर स्थित एक कॉलेज के गेट पर छात्र पर हुए जानलेवा हमले मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयोग 1 लोहे की रॉड और 1 पेंचकस बरामद किया गया है.पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

27 जुलाई को अनामिका नाम की युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसके भाई अमन भंडारी एसजीआरआर कॉलेज में पढाई करता है. कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर फारर्डेड पोस्ट कर दी थी. जिसके बाद उसने पोस्ट डिलीट कर माफी मांग ली थी, लेकिन कुछ लड़के भाई को लगातार धमकी दे रहे थे और उसका पीछा कर रहे थे. इसी वजह से 27 जुलाई को जब उसका भाई अमन स्कूल से घर आ रहा था, तभी 10-15 युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी गई हैं. जिसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में सानिब निवासी जिला बिजनौर,असद खान निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेलनगर, तल्हा निवासी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर और अमन निवासी आजाद कॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने पांच युवकों को चरस के साथ पकड़ा, घूमने के बहाने देहरादून से आए थे बागेश्वर

वहीं, पिथौरागढ़ में 24 जुलाई को मंदिर के पुजारी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पूछताछ में चला कि मामूली विवाद पर आरोपी ने पुजारी के ऊपर हमला कर दिया था जिससे को गंभीर चोट आई थी.

ये भी पढ़ें: बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, जल्द होगा बड़ा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.