ETV Bharat / state

देहरादून में विशेष समुदाय के लोगों ने छात्र पर किया तलवारों से हमला, ये है वजह

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 5:13 PM IST

Crime in Dehradun देहरादून में विशेष समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घायल छात्र ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय से जुड़े कुछ लोगों पर टिप्पणी की थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने असामाजिक तत्वों को चेताया

देहरादून: राजधानी में कॉलेज के एक छात्र को बुरी तरह से पीटा गया है. बताया जा रहा है कि पटेल नगर स्थित एक कॉलेज का छात्र जब अपने दोस्तों के साथ घर की तरफ लौट रहा था, तभी 15 से 20 हमलावरों ने युवक के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिन लोगों ने हमला किया वह लोग एक विशेष समुदाय से बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया, लेकिन छात्र के साथियों ने गुस्से में आकर मौके पर खूब हंगामा किया.

घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज: पुलिस के लिए कठिन परिस्थिति तब बन गई, जब घायल युवक के समर्थन में तमाम हिंदू संगठन और भीड़ पटेल नगर में इकट्ठा होने लगी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के तमाम थानों की पुलिस को मौके पर भेजकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का काम किया. घायल छात्र अमन भंडारी के ऊपर यह हमला क्यों हुआ, अभी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. घायल छात्र अमन भंडारी का कहना है कि जिस वक्त उसकी स्कूटी को गिराकर तलवार और धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला किया गया, उस समय एक विशेष समुदाय के लोग नारे भी लगा रहे थे. उसे इस बारे में जानकारी नहीं है कि उसके ऊपर ही हमला क्यों किया गया. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में अमन भंडारी के सिर पर लगी गहरी चोट का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में 76 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पौड़ी में चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए

पटेल नगर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि अमन भंडारी ने विशेष समुदाय से जुड़े कुछ लोगों पर सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी कर दी थी. जिससे वह लोग आक्रोशित थे. हालांकि दोनों को बैठाकर समझा दिया गया था. यह मामला एसएसपी कार्यालय तक भी पहुंच गया था. लेकिन शाम को अमन के ऊपर यह हमला क्यों हुआ और समझौता होने के बाद भी इतनी गंभीर स्थिति क्यों आई, इसके सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है और बाकियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने कहा कि आसपास जो लोग मौजूद थे, उन सभी की फोन लोकेशन और कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आने के बाद उस पर कार्रवाई की गई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में संदेश देते हुए कहा कि देहरादून में ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल हर हमलावर की गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: परमार्थ निकेतन की बनाई फर्जी वेबसाइट, फिर की लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Last Updated : Jul 28, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.