ETV Bharat / state

गणेश मर्तोलिया को UKSSSC का अध्यक्ष बनाए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत, माकपा ने कही ये बात

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:11 AM IST

UKSSSC
कांग्रेस

पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया (Former IPS Ganesh Singh Martolia) को सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने जहां एक तरफ उन्हें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया है. वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है.

देहरादून: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि UKSSSC में 2017 से लगातार पेपर लीक मामले सामने आ रहे थे. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर बेरोजगारों की नौकरियां बेचने के आरोप लगे. यहां तक कि पेपर लीक मामले में पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई. ऐसे समय में पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया (Former IPS Ganesh Singh Martolia) की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई है, जिसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है.

उनसे अपेक्षा है कि यदि UKSSSC का अध्यक्ष बनने पर गणेश मर्तोलिया बेरोजगारों की आशाओं और उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप पारदर्शिता लाते हैं तो निश्चित तौर पर यह एक अच्छा कदम माना जाएगा. लेकिन इन सब का जवाब भविष्य के गर्त में है कि उत्तराखंड की जनता और प्रदेश के बेरोजगारों की अपेक्षा में गणेश मर्तोलिया कितना खरा उतरते हैं.

गणेश मार्तोलिया को UKSSSC का अध्यक्ष बनाए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत.

उधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जेएस मर्तोलिया को आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है. पार्टी का कहना है कि एक तरफ भाजपा सरकार स्वच्छ प्रशासन का दावा कर रही है. वहीं, ठीक दूसरी तरफ ऐसे व्यक्ति को चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जिसका विवादों से रिश्ता रहा है. सीपीआईएम के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि सरकार का यह चयन विवादास्पद है. उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले में राजनीतिक पहुंच रखने वालों को गिरफ्तार करने से पीछे हट रही है. ऐसे में मर्तोलिया के अध्यक्ष रहते हुए निष्पक्षता की उम्मीद कम है.
ढ़ें- अंकिता हत्याकांड: उत्तराखंड पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत नहीं था वनंत्रा रिजॉर्ट, फायर NOC भी नहीं

फिर लौटेगा युवाओं का भरोसा: गौरतलब है कि उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद शासन ने पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया (Retired IPS officer GS Martolia) को आयोग का चेयरमैन बनाया है. UKSSSC नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने पदभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. गणेश मर्तोलिया ने ईटीवी भारत से कहा कि शासन ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि आयोग पर उत्तराखंड के युवाओं का भरोसा फिर से लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.