ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' थीम सॉन्ग लॉन्च

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 7:30 PM IST

2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. जिसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है.

Congress campaign for assembly election uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, डिजिटल प्रसार की दौड़ में कांग्रेस भी अन्य दलों की तर्ज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव दिखाई दे रही है. इस क्रम में आज नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया.

इस सॉन्ग की लॉन्चिंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस डबल इंजन गवर्नेंस की मोदी जी बात कहते थे उसका फेलियर उन्होंने एक्सेप्ट किया है तीन मुख्यमंत्रियों को बदलकर. ये संसदीय परंपराओं का अपमान था लेकिन उत्तराखंड की जनता को कारण भी नहीं बताया गया. कुम्भ पर हम सबको गर्व है. लेकिन ये बहुत ही चिंता का विषय है कि भाजपा के फेलियर के कारण उत्तराखंड में हुए कुंभ को कोविड का कंट्रीब्यूटर माना गया.

'तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा' थीम सॉन्ग लॉन्च.

वहीं, 2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. जिसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है.

  • उत्तराखंड को "मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला" बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा,

    इसलिए तो जनता कह रही है

    तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा
    अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा pic.twitter.com/3IndUX0tmu

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

इस थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जरिता लेतफलांग व अन्य मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.