ETV Bharat / state

चुनावी मोड में कांग्रेस, उत्तराखंड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:45 PM IST

कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है. उत्तराखंड की जिम्मेदारी अविनाश पांडे को दी गई है.

Uttarakhand Congress Latest NEws
चुनावी मोड में कांग्रेस

देहरादून: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. उत्तराखंड की जिम्मेदारी अविनाश पांडे को दी गई है. अविनाश पांडे राज्य में स्क्रीनिंग कमेटी को हेड करेंगे.

उत्तराखंड की बात करें तो कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में अविनाश पांडे के अलावा अजय कुमार, विरेंद्र सिंह राठौर, देवेंद्र यादव, गणेश गोडियाल, प्रीतम सिंह हरीश रावत को रखा गया है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की दावेदारी पर विचार करने के बाद कुछ चुनिंदा लोगों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है. जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'उत्तराखंड की आवाज' कैम्पेन लॉन्च, चुनावी घोषणा-पत्र को लेकर मांगे जनता के सुझाव

जनता से सुझाव मांग रही कांग्रेस: कांग्रेस ने जनता से जुड़े मुद्दों और सुझावों को अपने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में शामिल करने का ऐलान किया है. प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में जनता के सुझाव, विचार व मुद्दों को शामिल करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसमें फोन कर या फिर मिस काल कर कोई भी व्यक्ति अपनी बात रख सकता है. कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:45 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.