वाल्मीकि समाज की महिलाओं को पूजा करने से रोकने के मामले में राजनीति तेज, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने की निंदा
वाल्मीकि समाज की महिलाओं को पूजा करने से रोकने के मामले में राजनीति तेज, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने की निंदा
Mathura Dutt Joshi targeted state government रुड़की के एक मंदिर में वाल्मीकि समाज की महिलाओं को पूजा करने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
देहरादून: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित एक मंदिर में वाल्मीकि समाज की कुछ महिलाएं पूजा पाठ के लिए गई थीं. आरोप है कि इस दौरान पुजारी ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोका. जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने इस घटना की निंदा की है.
मथुरादत्त जोशी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया: कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक तरफ भाजपा एससी एसटी सम्मेलन करने जा रही है. दूसरी ओर सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में दलित समाज की महिलाओं को मंदिर में पूजा करने से रोका जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
कांग्रेस ने कार्रवाई की उठाई मांग: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने कहा कि हम सर्व धर्म की बात करते हैं और सभी जातियों का सम्मान करते हैं. साथ ही सभी को संविधान में बराबरी का हक मिला हुआ है. इसके बावजूद अगर आज भी किसी को मंदिर में प्रवेश करने से रोका जा रहा है, तो निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और जिन लोगों ने वाल्मीकि समाज की महिलाओं को मंदिर जाने से रोका है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग में घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर, कृषि मंत्री गणेश जोशी का मांगा इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि रुड़की का यह प्रकरण इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. जब ईश्वर अपनी संतानों से भेदभाव नहीं करते, तो पुजारी भेदभाव करने वाला कौन होता है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकरण के बाद यह साबित हो गया है कि भाजपा राज में एससी एसटी का कितना सम्मान होता है.
ये भी पढ़ें: आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, देवप्रयाग में पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन 30 नवंबर से शुरू
