ETV Bharat / state

'रन फॉर योग' के तहत दौड़ में शामिल हुए CM धामी, 'शरीर और मन को सेहतमंद बनाने के लिए करें योगासन'

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:00 AM IST

देहरादून में 'रन फॉर योग' कार्यक्रम के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी दौड़ में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शरीर और मन को सेहतमंद बनाने के लिए नियमित रूप से योगासन करने चाहिए. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है.

Run for Yoga Program
रन फॉर योग

देहरादूनः राजधानी दून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर 'रन फॉर योग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने घंटाघर से एमकेपी चौक तक आयोजित 'रन फॉर योग' दौड़ में शामिल हुए और योग के प्रति युवाओं एवं जनता को जागरूकता का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में योग को मान्यता दिलवाई. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रही है. साथ ही संस्कृति, धर्म, भारत की परंपराओं के संरक्षण का कार्य आज उनके नेतृत्व में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी करेगा 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी, तैयारियां पूरी

सीएम धामी ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य लाभ होता है. योग का अभ्यास शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है. साथ ही योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ सकारात्मक रहते हैं. उन्होंने कहा कि दौड़ की अगुवाई कर रहे एनसीसी युवाओं को देख उन्हें अपना बचपन याद आ गया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का सभी से आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है. इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं. 'क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यह मेरा ड्रीम सिटी' के साथ आप सभी जुड़े और अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाएं. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता को सहभागिता से किया जाने वाला कार्य बताया. उन्होंने कहा हम इकोलॉजी एवं इकोनामी में समन्वय बनाकर देहरादून शहर का विकास करेंगे.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की डॉक्टर प्रिया आहूजा ने बनाया 'अष्टवक्रासन' का नया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विकास के नए आयामों को छू रहा है. केदारनाथ का प्रांगण ने दिव्य भव्य और नया रूप ले लिया है. इसके साथ ही बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने आने वाले 2025 तक उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.