ETV Bharat / state

CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, हवाई सेवाओं को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 2:11 PM IST

cm pushkar singh dhami
cm pushkar singh dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड राज्य में हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में स्थित एयरस्ट्रिप को हवाई सेवाओं की दृष्टि से अधिक व्यवहार्य बनाये जाने के लिए सर्वे के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को हस्तगत किए जाने और क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ से हवाई सेवा के लिए की गई, निविदा प्रक्रिया के उपरांत हवाई सेवा के सुचारू संचालन के लिये सबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत पूर्व स्वीकृत मार्ग को पाइंट टू पाइंट करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई थी. साथ ही क्षेत्रीय संपर्क योजना में उत्तराखंड राज्य में संचालित की जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सिंगल इंजन हैलीकॉप्टर की अनुमन्यता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया था. क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा पवन हंस लिमिटेड को सप्ताह में तीन फ्लाईट स्वीकृत हैं. यह सैद्धांतिक सहमति हुई थी कि पवन हंस लिमिटेड. द्वारा सप्ताह के अन्य दिनों में भी कुमाऊं क्षेत्र में हवाई सेवाएं प्रदान किये जाने के विषय पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें:उत्तराखंड पहुंचे सीएम केजरीवाल, ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री ने उक्त सभी सैद्धान्तिक निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित को यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित करने का भी केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली भी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.