ETV Bharat / state

Janata Milan Programme: जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने सुनीं समस्याएं

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 3:53 PM IST

CM Janata Darbar
देहरादून में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

सीएम आवास पर आज जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.

देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. सीएम धामी ने मौके पर जन समस्याओं के त्वरित समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जन समस्याएं आ रही हैं, उनका समयबद्धता से निस्तारण किया जाए.

जनता मिलन कार्यक्रम में लोग मुआवजा, सड़क, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. समस्याओं को लेकर अलग-अलग जगहों से लोग जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. जनता मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश दिए कि जन समस्याओं से सबंधित जो भी पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें सबंधित विभागों को भेजकर उस पर कार्रवाई की नियमित अपडेट लिया जाए. सभी जन समस्याओं एवं शिकायतों की मुख्यमंत्री कार्यालय से नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

पढे़ं- Virushka Holiday Destination: उत्तराखंड की वो हसीन वादियां जहां विरुष्का ने बिताया क्वालिटी टाइम, आप भी आएं

मुख्यमंत्री ने अधिकांश जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया. कुछ जन समस्याओं को सबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जनता मिलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लिये जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी शिकायतें सामने आई हैं उनकी जल्द ही निस्तारण कर लिया जाएगा. जनता मिलन कार्यक्रम में आर मीनाक्षी सुंदरम, आईजी केएस नगन्याल, अपर सचिव नवनीत पांडे, जगदीश चंद्र कांडपाल मौजूद रहे.

Last Updated :Feb 11, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.