ETV Bharat / state

सीएम धामी ने इंटरनेशनल खिलाड़ियों संग किया मॉर्निंग वॉक, जांची फिटनेस, चाय की चुस्की भी ली

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 6:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक (CM Pushkar Singh Dhami Morning Walk) के दौरान अक्सर आम जनता के बीच दिखाई देते हैं. भले ही उनका जनपदा का दौरा हो या सियासी सभा, वो चाय की दुकान या खेल के मैदान में लोगों से संवाद करते दिखाई देते हैं. वहीं कुछ ऐसा ही देहरादून के ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में भी देखने को मिला. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए.

ONGC Ambedkar Stadium
इंटरनेशनल प्लेयर्य के साथ सीएम धामी

ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम (ONGC Ambedkar Stadium) के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम में अभ्यास कर रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की और युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सार्थक पहल के साथ कई बिंदुओं पर बात (CM Dhami talked to the players) की. इस दौरान सीएम को अपने बीच देख खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. गौर हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रहते हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से भी वो सुबह टहलने के लिए वक्त निकाल लेते हैं. बीते माह पिथौरागढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी तो मिले दो नन्हें-मुन्ने, ये हुई बात

रास्ते में उन्हें दो नन्हें-मुन्ने बच्चे मिल गए. सीएम धामी ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और स्वास्थ्य के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उनकी नब्ज टटोली थी. दौड़ के दौरान ही अपनी सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया था. युवाओं के साथ बैडमिंटन में भी हाथ आजमाए थे. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा था कि स्वस्थ रहना सबसे महत्वपूर्ण है. पढ़ाई के साथ ही युवाओं को शारीरिक तौर पर भी खुद को मजबूत करना चाहिए.

Last Updated :Dec 17, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.