ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसे से लिया सबक, अब सुरंग निर्माण कार्यों की समीक्षा खुद करेगी सरकार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 2:21 PM IST

Uttarakhand government
सिलक्यारा टनल हादसा

Uttarakhand government will review tunnel construction works उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे से उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा सबक लिया है. अब राज्य में बनने वाली टनल्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा खुद सरकार करेगी. सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन जारी है. पीएम मोदी खुद रेस्क्यू का अपडेट ले रहे हैं तो तमाम जिम्मेदार लोग घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू का निरीक्षण कर रहे हैं. Tunnel construction in Uttarakhand

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में हुए भूधंसाव के चलते पिछले 5 दिनों से मजदूर टनल में फंसे हुए हैं. मजदूरों को टनल से बाहर निकलने के लिए आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार प्राथमिकता के आधार पर टनल में फंसे लोगों को निकलने की कवायद में जुटी हुई है.

Uttarakhand government
अब सुरंग निर्माण कार्यों की समीक्षा खुद करेगी सरकार

धामी सरकार का बड़ा फैसला: इसी बीच अब उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे से सबक लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत भविष्य में होने वाले टनल निर्माण कार्यों की सरकार खुद समीक्षा करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में लगातार फ्रेश मलबा आ रहा है. इसके चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें भी आ रही हैं. हालांकि अब नई तकनीकी की मशीन वायुसेना के माध्यम से वहां पहुंचाई गयी है, जो मलबे में ड्रिल करने का काम शुरू कर चुकी है. यह अत्याधुनिक मशीन 5 से 7 मीटर तक ड्रिल कर चुकी है और हर घंटे 5 से 10 मीटर तक ड्रिल करेगी. इसी बीच भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी वहां पहुंचे थे. उन्होंने सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया.

Uttarakhand government
उत्तरकाशी टनल हादसे से लिया सबक

अब टनल निर्माण कार्यों की समीक्षा सरकार करेगी: वर्तमान समय में तकनीकी विशेषज्ञ, तकनीकी चीजों पर भी विशेष ध्यान देते हुए तमाम जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि टनल में जो लोग फंसे हुए हैं, उनके लिए शासन-प्रशासन की ओर से खाने पीने समेत तमाम जरूरी सामानों की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं. ताकि उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद राहत और बचाव कार्यों की जानकारियां लेने के साथ ही समीक्षा कर रहे हैं. पीएमओ स्तर से भी लगातार सभी को निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि जो सभी एजेंसियां और तकनीकी विशेषज्ञ रेस्क्यू के कार्य में लगे हैं, वो जरा भी लापरवाही न करें.

Uttarakhand government
सिलक्यारा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

सिलक्यारा में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन: भारत सरकार के एनएचएआईडीसीएल के माध्यम से यह काम किया जा रहा है. इस सुरंग को बनाने का कार्य अंतिम चरण में था. क्योंकि करीब 400 मीटर कार्य भी बचा हुआ था. इसी दौरान भूधंसाव की घटना हुई है. टनल निर्माण कार्यों की समीक्षा कार्यदाई संस्था ही कर रही है. लेकिन भविष्य में जितने भी टनल और अन्य निर्माण कार्य होंगे उनकी अब सरकार समीक्षा करेगी. दरअसल उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में टनल की आवश्यकता है. वर्तमान में, अभी राज्य सरकार सभी शहरों की बेयरिंग कैपेसिटी की समीक्षा कर रही है और अब इसकी भी समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 100 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हैं 40 मजदूर, आज रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.