ETV Bharat / state

देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर दो लोगों से ठगे एक करोड़ से ज्यादा, लैंड माफिया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:29 AM IST

land in Dehradun
लैंड माफिया

उत्तराखंड में जमीन जायजाद के नाम पर धोखाधड़ी के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं. दो ताजा मामले देहरादून से सामने आए हैं. जमीन बेचने के नाम पर दो लोगों से एक करोड़ रुपए से ज्यादा ठग लिए गए. ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने फर्जी व्यक्ति खड़ा कर किसी और की भूमि को बेच कर एक करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को लोक कॉलोनी पटेल नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. आरोपी ने अलग-अलग दो लोगों के साथ भूमि को बेच कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी.

जमीन का फर्जी अनुबंध बनाकर 21 लाख की ठगी: 15 दिसंबर 2022 को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों द्वारा षड्यंत्र कर पीड़िता को भूमि बेचने के नाम पर इस्लाम नाम के व्यक्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर कलुवा मिस्त्री को खड़ा कर कुल्हान राजपुर में एक जमीन का फर्जी अनुबन्ध कराकर पीड़िता के साथ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई. पूरी बात की जानकारी होने के बाद पीड़िता द्वारा रुपए वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है.

फर्जी एग्रीमेंट कराकर 92 लाख रुपए ठगे: वहीं दूसरा मामला 17 दिसंबर 2022 का है. पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों द्वारा षड्यंत्र कर उनको भूमि बेचने के नाम पर इस्लाम नाम के व्यक्ति की पावर आफ अटॉर्नी बनाकर कलुवा मिस्त्री को खड़ा कर कुल्हान राजपुर में एक जमीन का फर्जी एग्रीमेंट कराकर पीड़ित के साथ 92 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. रुपए वापस करने से मना करने पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
ये भी पढ़ें: 19 साल के शातिर फ्रेंचाइजी के नाम पर लगा चुके हैं करोड़ों का चूना, उत्तराखंड STF ने बिहार से चार ठगों को दबोचा

थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. मुकदमे से संबंधित अभियुक्त आलोक कुमार शर्मा निवासी खतौली हाल पता फ्लैट नंबर 301 फ्रेंड्स अपार्टमेंट प्रिय लोक कॉलोनी पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.