ETV Bharat / state

Porn Film Case: नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पोर्न अपलोड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:21 PM IST

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में जाखन देहरादून के रहने वाले जयराम मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Porn Video on Cybercrime Portal:
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर पॉर्न अपलोड,

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अंतर्गत टिप लाइन इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया. अब पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही साइबर पुलिस द्वारा पोर्टल से वीडियो को भी हटवा दिया गया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.

25 जनवरी को CCPS में शिकायत के बाद जांच के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अन्तर्गत टिप लाइन के माध्यम से शिकायत क्रमांक संख्या 125064193 इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और वीडियो शेयर किया गया था. जिसकी IP डिटेल सम्बन्धी ISP से प्राप्त की गयी. जिसमें मोबाइल नंबर जयराम मौर्य पुत्र रामकिशोर मौर्य निवासी बापूनगर जाखन देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ.

पढे़ं- Dehradun RIMC में आंध्र प्रदेश के भाई-बहन एक साथ ले रहे प्रशिक्षण, गौरवशाली रहा इतिहास

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल से सूचना मिली कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्न देहरादून के इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस से अपलोड की गई. पुलिस द्वारा जांच में सामने आया वीडियो डालने के लिए जो मोबाइल नंबर उपयोग हुआ, वह जयराम मौर्य निवासी बापूनगर के नाम दर्ज है. आरोपी जयराम मौर्य के खिलाफ थाना राजपुर में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.साइबर पुलिस ने पोर्टल से वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.