ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री जोशी ने संभाला कार्यभार, 5 साल का काम 8 माह में पूरा करने का लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 8:41 AM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शाही अंदाज में अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान तमाम विधायकों ने उन्हें बधाई दी. कार्यभार ग्रहण करने के बाद गणेश जोशी ने अपने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Ganesh Joshi
गणेश जोशी

देहरादूनः राज्य में नेतृत्व परिवर्तन और फिर मंत्री परिषद का गठन कर मंत्रियों विभागों के बंटवारे के बाद से ही मंत्रियों के कार्यभार संभालने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को विधानसभा स्थित अपने शासकीय कार्यालय में पहुंचकर शाही अंदाज में कार्यभार ग्रहण किया. साथ ही अपने विभाग, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, खादी ग्रामोद्योग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक भी की. बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 साल का कार्य 8 महीने में हर हाल में पूरा किया जाना है.

कैबिनेट मंत्री जोशी ने संभाला कार्यभार

कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद से ही मंत्रियों का कार्यभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित अपने शासकीय कार्यालय में पहुंचकर पूरे शाही अंदाज में अपना कार्यभार संभाला. इससे पहले गणेश जोशी ने कार्यालय पहुंचकर विधिवत पूजा-पाठ किया. इसके बाद कार्यभार संभालने के दौरान गणेश जोशी के समर्थकों का तांता लग गया. कार्यभार संभालने के दौरान तमाम विधायक भी बधाई देने पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण

मंत्री गणेश जोशी ने कार्यभार संभालने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में सभी इंडस्ट्री मात्र 4 जिलों तक ही सिमटी हुई है. ऐसे में इन इंडस्ट्री को पहाड़ तक ले जाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत है. इसके लिए उन्होंने ऐसे राज्य जहां पर अच्छा औद्योगिक निवेश हुआ है. उनका तुलनात्मक अध्ययन करते हुए निर्देश दिए कि इस तरह के प्रयास किए जाए ताकि न केवल राज्यों में बेहतर ओद्योगिक माहौल बने, बल्कि उद्योग पहाड़ी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक स्थापित हो सके. विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों से संबंधित पत्रावलियों के मुवमेंट को तेज करने और कम समय में बेहतर परिणाम हासिल करने के निर्देश भी दिए.

मंत्री गणेश जोशी ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के लोकल फाॅर वोकल विजन को साकार करने के लिए पर्यटन बहुल्य क्षेत्रों में अधिक विक्रय केन्द्र स्थापित करने और प्रत्येक जनपद से कम से कम दो उत्पादों का चयन करते हुए उनकी बेहतर ब्रांडिग और मार्केटिंग करते हुए ब्रिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए. जिससे स्थानीय स्तर पर विशेष उत्पाद पर्यटकों के सीधे पहुंच में हो. स्थानीय उत्पादों का राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित हो. इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न माध्यमों से लोगों तक विभाग की योजनाओं की जानकारी पहुचांने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान सैनिकों के सम्मान से जुड़े सैन्यधाम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य प्रदेशों में बनाए गए वॉर मेमोरियल इत्यादि का अवलोकन करते हुए राज्य में सैनिकों एवं सैनिक परिवारों को समर्पित तथा युवा पीड़ी को उनसे प्रेरणा लेने के लिए ऐसा सैन्यधाम स्थापित करें. जिसमें म्यूजियम से लेकर गैलेन्टियर्स अवार्ड विजेताओं की फोटो सहित सैनिक पृष्ठ से संबंधित सभी प्रकार की चीजें शामिल हो. साथ ही मंत्री ने सभी विभागों को सोशल मीडिया में सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : Mar 21, 2021, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.