किसान महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, केंद्र सरकार पर बरसे, धामी सरकार को सराहा
Updated on: Nov 26, 2022, 5:57 PM IST

किसान महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, केंद्र सरकार पर बरसे, धामी सरकार को सराहा
Updated on: Nov 26, 2022, 5:57 PM IST
देहरादून में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गन्ना मूल्य सहित किसानों के अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्र सरकार पर वो जमकर बरसे, जबकि धामी सरकार की किसानों को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की.
देहरादून: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Bhartiya kisan Union President Naresh Tikait) किसान महापंचायत में शामिल होने देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से गन्ना मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी रणनीतियों पर चर्चा की. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा केंद्र सरकार की किसानों से बेरुखी है. जबकि उन्होंने धामी सरकार में किसानों के लिए किए गए कामों पर संतोष जताया.
बता दें कि उत्तराखंड में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में गन्ना मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने आगामी रणनीतियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत देहरादून पहुंचे (Naresh Tikait reached Dehradun). गाजीपुर बॉर्डर पर हुए बड़े आंदोलन के बाद विभिन्न राज्यों में किसानों की मांग को लेकर किसान यूनियन रणनीति बना रही है.
इसी को लेकर नरेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 में दोगुनी करने की बात केंद्र सरकार ने कही थी, लेकिन अब किसानों की जमा पूंजी भी खत्म हो रही है. अब तक का अनाज का मूल्य ही नहीं किसानों को दे पा रही है तो ऐसे में किसानों की आय कैसे बढ़ेगी ?
वहीं, नरेश टिकैत से जब उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों को लेकर उठाए गए कदम पर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि धामी सरकार संतोषजनक काम कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम पर उन्होंने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले उत्तराखंड में किसानों को बिजली भी कम दामों में मिल रही है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों पर जमकर हल्ला बोला और आने वाले दिनों में किसी बड़े आंदोलन की संभावनाओं के भी संकेत दिए.
