ETV Bharat / state

चुनावी नतीजों से बीजेपी की बढ़ी 'चमक', कांग्रेस को 'झटका', AAP 'फ्यूज'

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 6:21 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है तो आप की उम्मीद पहले प्रयास में भी धरासायी हो गई है.

bjp-won-the-uttarakhand-assembly-election-2022
चुनावी नतीजों से बीजेपी की बढ़ी 'चमक'

देहरादून: जबदस्त जीत का जश्न, होली के हुड़दंग से पहले उड़ता गुलाल, ये तस्वीरें उत्तराखंड की हैं, जहां महीने भर की मेहनत के बाद आज जीत का ये मुकाम हासिल हुआ है. जीत के जश्न में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते नजर आ रहे हैं. पटाखों की तडतड़ाहट के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

पांच राज्यों के साथ ही आज उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए भी मतगणना हुई. जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस जीत के साथ ही राज्य में पांच साल बीजेपी, पांच साल कांग्रेस के शासन का मिथक भी टूट गया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 47 सीटें मिली हैं. अगर बीजेपी के वोट प्रतिशत की बात करें तो इस बार बीजेपी को 44.31% वोट मिले. वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में 19 सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37.95 प्रतिशत रहा. वहीं, बसपा व अन्य के खाते में दो-दो सीटें गई.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14694524_vote.jpg
चुनावी नतीजों से बीजेपी की बढ़ी 'चमक

पढ़ें- लालकुआं के चुनावी युद्ध में चित हुए हरीश रावत, BJP के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हराया

बीजेपी की जीत के प्वाइंटस की बात करें तो इसमें पीएम मोदी का चेहरा चुनावी जीत का सबसे बड़ा फैक्टर रहा. इसके अलावा कुशल नेतृत्व, मजबूत संगठन भी चुनावी जीत के महत्वपूर्ण बिंदू रहे. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 60+ के नारे के साथ ही महिलाओं के लिए बड़े वादे किये थे, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला. इसका नतीजा रहा है लोगों ने जमकर कमल के निशान पर मुहर लगाई.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

पढ़ें- चुनाव परिणाम में कैबिनेट मंत्रियों का दबदबा, पढ़िए कौन आगे और कौन पीछे

इसके अलावा केंद्रीय नेताओं के दौरों ने भी चुनावी लड़ाई को कहीं एकतरफा बना दिया. खासतौर से अमित शाह, पीएम मोदी ने खुद ग्राउंड जीरो पर उतकर जनता से वोट मांगे, जिससे बीजेपी 2022 की चुनावी जंग में हमेशा ही आगे नजर आई. विरोधी के तौर पर भले ही कांग्रेस रही, मगर वो मजबूत कहीं से भी नहीं दिखाई दी. जिसका नतीजा चुनावी फैसले के रूप में सबके सामने है.

Last Updated : Mar 10, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.