ETV Bharat / state

BJP victory in Bageshwar: महेंद्र भट्ट ने विकास के लिए मतदान को बताया जीत का कारण, 11 सितंबर से पार्टी के व्यस्त कार्यक्रम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:52 PM IST

BJP victory in Bageshwar
महेंद्र भट्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस

BJP's program बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव 2023 में जीत से बीजेपी फूली नहीं समा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ये जनता द्वारा विकास के नाम पर किए गए वोट की जीत है. महेंद्र भट्ट ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास बागेश्वर उपचुनाव में दिखाई दिया. इसके साथ ही आगे बीजेपी का बहुत व्यस्त कार्यक्रम है.

देहरादून: बागेश्वर की जनता ने विकास के लिए मतदान किया है. लगातार पांचवीं बार भाजपा ने बागेश्वर विधानसभा के चुनाव को जीता है. ये कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का. उन्होंने कहा कि वह संतुष्ट हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष की वजह से बागेश्वर उपचुनाव में जीत दर्ज की है.

BJP victory in Bageshwar
महेंद्र भट्ट ने कहा बागेश्वर की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया

विकास के लिए मतदान से मिली बीजेपी को जीत- भट्ट: इसके साथ ही महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का जो विश्वास था, वह बागेश्वर के चुनाव में देखने को मिला है. कुल 188 बूथों में से 115 बूथों पर 60 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं. इस बार कम मतदान में भी बीजेपी चुनाव जीती है. बीजेपी का मत प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है. ये बड़ी ही खुशी और राहत की बात है.

11 सितंबर से बीजेपी का व्यस्त कार्यक्रम: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जीत के साथ ही इस पूरे चुनाव की भाजपा समीक्षा करेगी. तमाम चुनौतियों के बावजूद बागेश्वर की जनता ने विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा को चुना है. इस चुनाव के संपन्न होने के बाद अब भाजपा आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश में चल रहा है. इस कार्यक्रम में संगठन की भूमिका भी देखने को मिलेगी. हर घर जाकर आंगन की मिट्टी एकत्र करेंगे. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तीन नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी विधायकों और सांसदों को भी जोड़ा गया है.

पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनेगा: महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है. इसके तहत, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस दौरान तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसमें केंद्र से भी नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. तय कार्यक्रम के तहत 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. 19 से 24 सितंबर तक 'आयुष्मान भवः' कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके तहत अटल आयुष्मान योजना को लेकर जनजागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 2405 वोटों से दी मात

बस्ती संपर्क चलाएगी बीजेपी: 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा. 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 'बस्ती संपर्क' कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. जिसके तहत 11 से 15 सितंबर तक सभी लोकसभा सीटों के केंद्र में बैठक की जाएगी. 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को भाजपा युवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Bypoll Result: 1 से 14 राउंड तक की मतगणना का ऐसा रहा गणित, कब कौन रहा आगे, कौन पीछे पढ़िए

Last Updated :Sep 25, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.