ETV Bharat / state

मसूरी में भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए 22 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत, BJP ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 4:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

BJP celebrated in Mussoorie मसूरी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे लगातार भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए सरकार ने 22 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि स्वीकृति कर दी है. वहीं इस संबंध में सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिए 22 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत

मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग स्थिति गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे लगातार भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार द्वारा 22 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृति की गई है. जिसके बाद मसूरी में खुशी की लहर है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में ग्रीन चौक पर आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई. साथ ही ये सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया गया.

लोगों को गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन से मिलेगी राहत: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि लंबे समय से मसूरी देहरादून मार्ग स्थित गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन हो रहा था. जिससे मार्ग बाधित हो जाता था. साथ ही कई बार कई वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर 22 करोड़ 75 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसके बाद जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा, जो कि अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा.

कृषि मंडी स्थापित करने की कवायद शुरू: पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काम कर रहे हैं, जिसको लेकर मसूरी को तहसील का दर्जा दिया गया. साथ ही कृषि मंडी स्थापित किए जाने को लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है. मसूरी में ट्रैफिक जाम से निपटने को लेकर करीब एक हजार करोड़ की लागत से टनल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि माल रोड को खूबसूरत और व्यवस्थित किया जाने को लेकर 7 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: धनौल्टी विधायक ने ग्रामीणों को दी सड़क की सौगात, 5 लाख की धनराशि देने की घोषणा

पर्यटन की दृष्टि से हो रहा विकास: मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना का काम पूरा हो चुका है. मसूरी के आसपास के पर्यटन क्षेत्र को विकसित किए जाने को लेकर करीब 23 करोड़ से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र का जीर्णोद्वार किया गया है, जो अपने आप में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. आने वाले समय में मसूरी में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: थलीसैंण में 3 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, जयहरीखाल चौपाल में सचिव के सामने खुली विकास की पोल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.