ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची गैरसैंण, भराड़ीसैंण विधानसभा में मनाएंगी उत्तराखंड स्थापना दिवस

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 9:15 PM IST

Uttarakhand foundation day in gairsain
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची गैरसैंण

उत्तराखंड स्थापना दिवस से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी गैरसैंण पहुंचीं. जहां उन्होंने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का जायजा लिया. साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही राज्य की समृद्धि, खुशहाली और उन्नति की कामना की.

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन (Bharadisain Assembly Building) पहुंचीं. जहां उन्होंने राज्य स्थापना दिवस समारोह (State Foundation Day Celebrations) की तैयारियों के साथ-साथ विधानसभा भवन का भी जायजा लिया. इस मौके पर ऋतु खंडूरी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने राज्य की समृद्धि, खुशहाली और उन्नति की कामना की.

ऋतु खंडूड़ी राज्य स्थापना दिवस (state foundation day program) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचीं. इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया. भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचने पर ऋतु खंडूड़ी ने सभा मंडप सहित भवन के विभिन्न कक्षों का मुआयना किया. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने जनपद चमोली के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचीं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कहा कि भराड़ीसैण में होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सभी विधायकों को भी औपचारिक निमंत्रण भेजा था.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जनता के सामने रखा सरकार का विजन

ऋतु खंडूड़ी ने राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों के नाम संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने राज्य निर्माण में सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और प्रदेश की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. ऋतु खंडूड़ी ने कहा तमाम संघर्षों, शहादतों और अत्याचार झेलने के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ.

उन्होंने कहा अलग राज्य के लिए समर्पित शहीद, आंदोलनकारी और जन सामान्य के सपनों का राज्य विकसित करने के निरंतर प्रयास जारी हैं. उत्तराखंड की पहचान देश-दुनिया में देवभूमि और सैनिकों की भूमि के रूप में है. हमें इस पहचान को बनाए रखना है. यहां सहज, सरल और शांति प्रिय लोग प्रदेश की ताकत भी हैं और पहचान भी. हमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति पर नाज है. नए प्रगतिशील भारत में उत्तराखंड बढ़-चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मानित जीवन जीने का अधिकार होता है. इन्हीं अधिकारों के सपनों को लेकर अलग उत्तराखंड राज्य की स्थापना की गई थी. अगर हम सभी ईमानदारी से कोशिश करें तो अवश्य ही एक ऐसा उत्तराखंड बनाने में सफल होंगे. जहां सभी क्षेत्रों की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी. सभी को आगे बढ़ने के अवसर और साधन उपलब्ध होंगे. उत्तराखंड हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा. राज्य आंदोलन के शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य बनाए.

Last Updated :Nov 8, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.