चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 2:20 PM IST

ankita news
अंकिता समाचार ()

एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई तो अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नहर में बरामद शव अंकिता का होने की संभावना जताई जा रही थी. ये शक सही साबित हुआ. अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

ऋषिकेश: एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास अंकिता भडारी का शव मिला है. हालांकि पहले पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई थी. पुलिस और अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई थी. अंकिता के पिता और भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. SIT को इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के आदेश दिए गए हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. ये भी पढ़िए: अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर आधी रात को एक्शन

एसआईटी का गठन: डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच में कोई कोर कसर ना रहे, इसको लेकर दो आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में चार सदस्यों की एसआईटी गठित की है. एसआईटी को उन्होंने त्वरित जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस एसआईटी टीम का नेतृत्व डीआईजी (अपराध) आईपीएस पी रेणुका देवी करेंगी, जबकि उनके टीम में आईपीएस रेखा यादव, कोटद्वार के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को शामिल किया गया है.

कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.

चीला पावर हाउस के पास मिल गई अंकिता भंडारी की डेड बॉडी.

हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया.

अंकिता की मौत पर सीएम धामी ने जताया दुख: उत्तराखंड के सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं. आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है. हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

अवैध रिजॉर्ट पर कार्रवाई का आदेश: CM धामी ने कहा कि सभी डीएम को अवैध रूप से बनाए गए सभी रिजॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आरोपी के रिजॉर्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहां फॉरेंसिक और अन्य परीक्षण होंगे, इसलिए सीलिंग की जा रही है. लेकिन कार्रवाई जारी रहेगी.
24 घंटे में बरामद किया शव: पौड़ी जिले केसर ब्लॉक स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी अट्ठारह सितंबर से लापता थी. 19 सितंबर को इसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की गई. ग्रामीणों की मांग पर यह मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. लक्ष्मणझूला पुलिस ने इस मामले तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के भीतर एसडीआरएफ द्वारा अंकिता का शव बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के द्वारा चीला शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

Last Updated :Sep 24, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.