ETV Bharat / state

विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली, बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून के विकासनगर शहर में दिनदहाड़े हरियाणा के दो युवकों ने जमीनी विवाद में दो लोगों को गोली मार दी. इस गोली कांड में 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके पर फरार हो गए. आरोपियों की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

विकासनगर में जमीनी विवाद को लेकर हरियाणा के बदमाशों ने चलाई गोली

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम नें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. सूचना है कि विकासनगर कोतवाली के बाडवाला क्षेत्र में जमीन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की दो लोगों से बहस हो गई थी. ये लोग हरियाणा से आए थे. इस दौरान एक युवक ने ग्रामीणों को डराने के लिए फायरिंग कर दी. इसी फायरिंग में एक गोली 60 साल के बुजुर्ग और दूसरी गोली एक युवक को लगी. गोली लगने से दोनों लोग घायल हो गए थे, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस गाड़ी से आरोपी आए थे, उसका नंबर HR32C5735 है. मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि आरोपी उसकी जमीन को अपना बता रहे थे. आरोपियों ने जब महिला के साथ बदतमीजी की तो आसपास के लोग भी मौके आ गए थे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इस दौरान आरोपियों ने गोली चला दी, जो दो लोगों को लगी.

गोलीकांड में मरने वाले व्यक्ति का नाम बगेल सिंह (60 साल) निवासी लाछा गांव है. वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति का नाम अतुल है, जो मूल रूप से लेल्टा गांव का रहने वाला है. वो भी डुमेत में रहता है. उसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें- वाटर मोटर बोट को आग के हवाले करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लेनदेन और वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में था विवाद

बताया जा रहा है आरोपी एक रात पहले को धमकाने आए थे और आज उन्होंने ये कांड कर दिया, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष में है. गोली चलाने वाले युवक गाड़ी छोड़ कर भाग गए. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated :Nov 25, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.