ETV Bharat / state

मसूरी: चामासारी गांव में मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ, गणेश जोशी हुए शामिल

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 9:50 PM IST

agriculture-minister-launched-mukhyamantri-madhu-gram-yojana-in-chamasari-village
चामासारी गांव में कृषि मंत्री ने किया मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी के चामासारी में मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मौन पालकों को 50 मौन बॉक्स भी वितरित किए. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना को पूरे प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है.

मसूरी: प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चामासारी गांव पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा आयोजित नव चयनित मधुग्राम चामासारी न्याय पंचायत सरोना में मौन विकास पर संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चामासारी न्याय पंचायत में मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ किया.

इस दौरान गणेश जोशी ने मधुग्राम योजना के तहत मौनपालकों किसानों को 50 मौन बॉक्स भी वितरित किए. मंत्री गणेश जोशी ने चामासारी में कार्यक्रम में किसानों को मौन पालन, कृषि से संबधित अनेक जानकारियां प्रदान की. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में शहद उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने मौन पालन को स्वरोजगार से जोड़ते हुए एक शुरूआत की है. निश्चित ही केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से संचालित होने वाली यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगी.

चामासारी गांव में कृषि मंत्री ने किया मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ

पढे़ं-टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित, दुनिया का तीसरा देश बना भारत

मंत्री गणेश जोशी ने कहा केंद्र और राज्य की धामी सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. हमारा संकल्प है कि किसानों की आय दोगुनी करें, जिस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. जोशी ने कहा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मधु ग्राम योजना शुरू की.

मंत्री गणेश जोशी ने कहा योजना के तहत चामासारी गांव में 500 मौन बॉक्स बांटने का लक्ष्य रखा गया है. आज 50 बॉक्स किसानों को वितरित किए गए हैं, जो यहां के किसानों की आय दोगुनी करने में सार्थक सिद्ध होंगे. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना को पूरे प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है.

पढे़ं- दिसंबर 2022 तक पूरी हो जाएगी THDC की PSP की पहली यूनिट, यूपी और दिल्ली को होगा ये फायदा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आधिकारियों को मौन पालन के अलावा चमासारी के आसपास के गांवों में सेब, किवी, अखरोट के प्लांटेशन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा शीघ्र ही इस पूरे क्षेत्र को फलपट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा.

Last Updated :Jul 23, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.