ETV Bharat / state

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान, पुलिस ने उठाया युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने का बीड़ा

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड पुलिस अवैध नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर नशा तस्करों पर डबल चोट करने का काम कर रही है. एक तरफ तो पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है, ताकि मार्केट में अवैध नशे की सप्लाई ही न हो सके तो दूसरी तरफ युवा पीढ़ियों को भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. ताकि युवा इस दलदल में न फंसे.

विकासनगर: उत्तराखंड पुलिस ने जहां एक तरफ नशा तस्करों खे खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वहीं पुलिस लोगों को भी अवैध नशे के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि उत्तराखंड के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया जा सके. इसी क्रम में आज बुधवार 28 दिसंबर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन देहरादून जिले के साहिया में पहुंचे. यहां उन्होंने सरदार महिपाल पीजी कॉलेज साहिया में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया.

यहां पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों सहित जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज साहिया की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसी बीमारी है, जिस से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है. युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और नशे करने वाले अपने परिवार वह समाज में एक बीमारी की तरह होते हैं, जिस से छुटकारा पाने के लिए परिवार और समाज काफी परेशानियां झेलता है.
पढ़ें- उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, दो SSP से बने DIG

उन्होंने कहा की छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में फैली इस बुराई को जागरूकता लाकर दूर किया जा सकता है. अवैध नशा करने वालों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए. पुलिस ने वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी दी.

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा कि नए साल को लेकर पुलिस-प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दी जाएगी, जो भी हुड़दंग मचाते हैं उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.