ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी मोहाली से गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2023, 6:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

युवक-युवतियों को विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ठगने वाले आरोपी को एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने युवक -युवतियों से 9,24,500 हड़पे हैं.

देहरादून: विदेश भेजे जाने के नाम पर लाखों की ठगी के अरोपी को एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने विदेशों में नौकरी का झांसा देकर 10 लोगों को अपना निशाना बनाया है. आरोपी की पहचान मोनू सागर के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है.

hhh
h

पिछले दिनों कुछ युवकों से शिकायत मिली थी कि मोनू सागर नाम के लड़के ने उन्हें मीडिल ईस्ट के बहरीन और माल्टा देश में होटल में काम करने का लालच देकर कहा कि वहां पर वह उनकी नौकरी लगवा सकता है. साथ ही उसने उन्हें बहरीन और माल्टा का वीजा और टिकट देने का भी भरोसा दिलाया. जिसके बाद आरोपी मोनू सागर को 10 स्थानीय युवक युवतियों ने यूपीआई के माध्यम से कुल 9,24,500 रुपये दे दिए. जिसकी एवज में इन युवक-युवतियों को मोनू सागर द्वारा फर्जी वीजा और ईमीग्रेशन अपॉइंटमेंट का लेटर और टिकट दिए गए. जिसे लेकर सुनील राणा और बिमला सलदाना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली पर पहुंचे, तो ईमीग्रेशन अपॉइंटमेंट ने टिकट और बीजा को फर्जी बताया.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जांच के बाद पता चला कि आरोपी के पंजाब में रहने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद एसटीएफ की टीम को मोहाली और पंजाब भेजा गया. वहीं, आरोपी सारे पैसे rummy circle गेम में हार गया है, जो उसने लोगों से विदेश जाने के नाम पर लिए थे. एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कु पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है. मामले में 10 युवक-युवतियों में से 7 उत्तराखंड, 1 ग्वालियर (मप्र), 1 जयपुर (राजस्थान) और 1 इलाहाबाद (उप्र) के निवासी हैं. इसके अलावा पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.