ETV Bharat / state

देहरादून: ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े बड़ी लूट, 2 किलो सोना और लाखों की नकदी लूटकर भागे नकाबपोश

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:44 PM IST

शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आज दोपहर प्रेमनगर में कुछ बदमाशों ने एक ज्वैलरी शाॉप पर धावा बोल दिया. बदमाश दुकान से 60 लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस शहरभर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश जुटी हुई है.

देव ज्वैलरी शॉप में लूट.

देहरादून: थाना प्रेमनगर के बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चलाकर देव ज्वेलर्स के यहां से लगभग 2 किलो से ज्यादा का सोना और 4 से 5 लाख नकदी लेकर फरार हो गए. लूट की इस घटना की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी भी जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे. पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें दो बाइक सवार लूट का माल लेकर प्रेमनगर के चाय बागान की तरफ फरार होते देखे गए हैं.

प्रेमनगर के ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े बड़ी लूट.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने ज्वेलर्स के कनपटी पर पिस्टल रखकर जेवरात से भरे अलमारी को खोलने के लिए कहा. जब ज्वेलर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर गोली चला दी, हालांकि व्यापारी बच गया. जिसके बाद हथियारबंद बदमाशों द्वारा लगभग 60 लाख कीमत की ज्वैलरी और लगभग 5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गये.

पढे़ं- देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

त्योहारी सीजन और शादी के डिलीवरी के चलते ज्वेलर्स के पास भारी मात्रा में जेवरात थे. देव ज्वैलर्स के संचालक ने बताया कि त्योहारी सीजन और चार से पांच शादियों के आर्डर के कारण उसकी दुकान पर लगभग 2 किलो सोने के जेवरात तैयार थे. जिन्हें कस्टमर को डिलीवरी करना था.

वहीं इस लूट की घटना के दौरान यह भी जानकारी सामने आई कि बदमाशों ने घटना के बाद फरार होते समय ज्वेलर से कहा कि पिछले दिनों प्रेमनगर के पेट्रोल पंप पर हुई लूट की भरपाई को उन्होंने इस घटना से पूरा कर लिया है. हालांकि बदमाशों द्वारा इस कथन को गुमराह करने की दृष्टि से देखा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रेमनगर के एक पेट्रोल पंप में कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बदमाशों को सीसीटीवी में देखा गया है. जिसके बाद अब बदमाशों की पहचान कर अलग-अलग टीमों को आरोपियों की धर पकड़ के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. ऐसे में शहरभर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी कर छानबीन की जा रही है.

Intro:summary_ दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर की ज्वेलर्स लाखों की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे, घटना के बाद ज्वेलर्स की दुकान से सीसीटीवी का डीवीआर के लेकर फरार, 60 लाख की ज्वेलरी और 5 लाख की नकदी ने किया लुटेरों ने हाथ साफ।

देहरादून- थाना प्रेमनगर के बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला कर ज्वेलर्स के यहां लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया। गनीमत रही कि इस घटना में ज्वेलर्स को गोली लगते लगते बची । लूट के शिकार हुए देव ज्वेलर्स के मुताबिक गहने खरीदने के बहाने दो नकाबपोश बदमाश दुकान में दाखिल हुए और पिस्टल से फायर झोंकते हुए दुकान के लॉकर से लगभग 2 किलो से ज्यादा का सोना और 4 से 5 लाख नदी लेकर फरार हो गए। घटना कार्य करने के बाद बदमाश ज्वेलर्स के यहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चलते बने।
लूट की इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी भी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे। छानबीन के दौरान पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दो बाइक सवार नकाबपोश और अपने पीछे लूट का माल लेकर प्रेमनगर के चाय बागान की तरफ फरार होते दिखे।

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दो बाइक सवार बदमाशों ने त्यागी मार्केट के देव ज्वेलर्स पर 3:57 में एकाएक धावा बोला और ज्वेलर्स के कनपटी पिस्टल रख जेवरात से भरे अलमारी को खोलने के लिए कहा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, हालांकि इसी दौरान ज्वेलर्स खुद को बचाते हुए चुपचाप ज्वेलरी से भरी अलमारी को खोल दिया, उधर देखते ही देखते हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स के यहां से लगभग 60 लाख कीमत की ज्वेलरी और लगभग 5 लाख की नकदी में हाथ साफ कर फरार हो गए।



Body:त्योहारी सीजन और शादी के डिलीवरी के चलते ज्वेलर्स के पास थी भारी मात्रा में जेवरात

बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली चला कर लूटपाट की घटना का शिकार देव ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि त्योहारी सीजन और चार से पांच शादियों के आर्डर देने के चलते उनकी दुकान पर लगभग 2 किलो सोने के जेवरात तैयार थे जिन्हें कस्टमर को डिलीवरी देनी थी।


लूटपाट से पहले ज्वेलर्स को बदमाशों पर संदेह हुआ, लेकिन जान बचाने के खातिर खोलनी पड़ी ज्वेलर्स जेवरात से भरी अलमारी

पीड़ित ज्वेलर्स के मुताबिक ज्वेलरी खरीदने के बहाने लूट की घटना अंजाम देने वाले बदमाशों पहले ही पर शक हो गया हुआ था, इसी के चलते पहले जेवरात वाली अलमारी का लॉक कर दिया गया, लेकिन इसी दौरान बदमाशों द्वारा पिस्टल से फायर झोंक दिया गया,जिसके बाद जान बचाने के लिए अलमारी खोली पड़ी और उसके बाद बदमाशों ने ज्वैलरी और नकदी को बैग में भरकर फरार हो गए.

बाइट- देव,पीड़ित ज्वेलर्स


Conclusion:बीते दिनों प्रेमनगर के पेट्रोल पंप लूट की घटना को बदमाशों ने इस घटना से जोड़ा

उधर इस लूट की घटना में यह भी जानकारी सामने आई कि, बदमाशों ने घटना के बाद फरार होते समय ज्वेलर से यह कहा पिछले दिनों प्रेमनगर के पेट्रोल पंप हुई लूट की भरपाई को उन्होंने इस घटना से पूरा कर लिया हैं। हालांकि बदमाशों द्वारा इस कथन को गुमराह करने की दृष्टि से देखा जा रहा है।


बाइट- देव,पीड़ित ज्वेलर्स

वही दिन भर त्योहारी सीजन के शुरू होते ही लाखों की लूट की घटना की सूचना पर मौके पर छानबीन करने पहुंचे देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बदमाशों को सीसीटीवी देखा गया है। अब सीसीटीवी दिखने वाले बदमाशों की पहचान कर अलग-अलग पुलिस टीमों को धर पकड़ के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामला बेहद गंभीर है ऐसे में शहर भर के अलग-अलग क्षेत्र में नाकेबंदी कर छानबीन की जा रही है उम्मीद हैं कि, जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकेगी।

बाईट-अरुण मोहन जोशी एसएसपी देहरादून
Last Updated : Oct 7, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.