ETV Bharat / state

देहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 9:13 PM IST

देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी की ओर से दशहरा महोत्सव में लंका दहन के साथ हंस पर सवार रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रावण दहन किया जाएगा.

dehradun parade ground dussehra

देहरादूनः मंगलवार यानि कल देशभर में दशहरा (विजयदशमी) का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दौरान विभिन्न जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन किए जाएंगे. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में बन्नू बिरादरी की ओर से राजधानी के परेड ग्राउंड में दशहरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस बार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रावण का दहन किया जाएगा.

परेड ग्राउंड में शाम 6.05 मिनट पर होगा रावण दहन.

बता दें कि, हर साल की तरह इस बार भी राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी की ओर से दशहरा महोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. इस बार महोत्सव में लंका दहन के साथ हंस पर सवार रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. वहीं, शाम 5:00 बजे लंका दहन का कार्यक्रम रहेगा. जबकि, शाम ठीक 6 बजकर 5 मिनट पर रावण दहन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः यहां शफीक के बनाए रावण दहन करते हैं राम, 55 सालों से परिवार दे रहा भाईचारे का संदेश

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि इस बार 62 फुट का रावण, 55 फुट का मेघनाद और 50 फुट का कुंभकर्ण तैयार किया जा रहा है. जबकि, रावण और लंका दहन के दौरान ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी. जिससे आतिशबाजी से फैलने वाले वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. साथ ही कहा कि प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

Intro:Visuals and one to one send from FTP . kindly check .

FTP Folder- uk_deh_01_dasshara_parade_ground_pkg_7201636

देहरादून- 8 अक्टूबर यानी मंगलवार को देशभर में दशहरा यानी विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा । मान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी । वहीं इसी दिन भगवान श्री राम ने भी रावण का वध किया था । यही कारण है कि इस खास पर्व को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में भी मनाया जाता है ।

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू विराधारी की ओर से दशहरा महोत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है । इस साल महोत्सव में लंका दहन के साथ ही हंस पर सवार रावण स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।





Body:वहीं दशहरा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम खुद परेड ग्राउंड पहुँची । इस दौरान मौके पर मौजूद दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि इस साल 62 फुट का रावण, 55 फुट का मेघदूत, और 50 फुट का कुम्भकर्ण तैयार किया जा रहा है । इसके साथ ही रावण और लंका दहन के दौरान होने वाली आतिशबाजी से फैलने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी । इसके साथ ही प्लास्टिक के इस्तमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा ।

बाइट- हरीश विरमानी अध्यक्ष दशहरा कमेटी बन्नू विरादरी






Conclusion:गौरतलब है कि यदि आप भी अपने परिवार के साथ दशहरा मोहत्सव का लुफ्त उठाना चाहते है तो मंगलवार शाम परेड ग्राउंड पहुँच जाएं । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुबह के मुख्य त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे। वही शाम 5:00 बजे लंका दहन का कार्यक्रम रहेगा । इसके साथ ही मुहूर्त के तहत शाम ठीक 6 बजकर 05 मिनट पर रावण दहन किया जाएगा
Last Updated : Oct 7, 2019, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.