ETV Bharat / state

कांग्रेस और BJP से आगे निकली AAP, 42 सीटों पर विधानसभा प्रभारी किए घोषित

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 12:44 PM IST

uttarakhand assembly election 2022
आप के विधानसभा प्रभारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस से आगे निकलती दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी हर स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी है. AAP ने प्रदेश में 42 विधानसभा सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक दल चुनावी रणनीतियों में डटे हुए हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हर स्तर पर अपनी-अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी हैं. फिलहाल, आम आदमी पार्टी कुछ मामलों में कांग्रेस और भाजपा से आगे निकलती दिखाई दे रही है. इसमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से लेकर प्रत्याशियों के रूप में विधानसभा प्रभारी के नाम घोषित करना शामिल है.

आप ने 42 सीटों पर प्रभारी घोषित किए: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में 42 विधानसभा सीटों पर विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं. यूं तो ये विधानसभा प्रभारी हैं लेकिन पार्टी इन्हें प्रत्याशी के रूप में ही देख रही है. यानी इन्हें विधानसभा सीटों में प्रत्याशी के रूप में ही तैनात किया गया है. इसी तरह पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में कर्नल अजय कोठियाल का नाम घोषित किया हुआ है.

आम आदमी पार्टी ने 42 सीटों पर विधानसभा प्रभारी किए घोषित

BJP और कांग्रेस पड़ रही ढीली: यह दो ऐसे विषय हैं, जिन पर अब तक न तो भारतीय जनता पार्टी और ना ही कांग्रेस कोई निर्णय ले पाई है. दोनों ही दलों ने अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्पष्ट रूप से कोई बात नहीं रखी है. यूं तो बीजेपी सरकार में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री होने के चलते उन्हें ही चेहरा माना जा रहा है, लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुए हैं.

आप का बीजेपी-कांग्रेस पर तंज: ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली (AAP Spokesperson (Navin Pirshali) ने कहा है कि चुनावी रणनीति से लेकर सीएम के चेहरे और विधानसभा सीटों में प्रत्याशी के चयन तक में आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों से आगे निकल गई है और जल्द ही बाकी विधानसभा सीटों पर भी नाम घोषित किए जाएंगे.

BJP का है अपना तरीका: प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी का कहना है कि पार्टी का अपना एक तरीका है. प्रत्याशियों के चयन को लेकर संगठनात्मक प्रक्रिया को अपनाने के बाद राष्ट्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ही प्रत्याशियों के नाम तय करता है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी (BJP State Spokesperson Suresh Joshi) कहते हैं कि भाजपा को बाकी पार्टियों से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा अपने प्रक्रियात्मक चरणों को पूरा करने के बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी.

पढ़ें- Year Ender 2021: उत्तराखंड में 4 महीने में बने 3 CM, चौथी विधानसभा ने खोए 6 MLA

कांग्रेस खुद को पिछड़ा नहीं मान रही: प्रत्याशियों के चयन के मामले में कांग्रेस भी फिलहाल किसी भी सीट पर नाम तय नहीं कर पाई है. इसके लिए विभिन्न सीटों पर पार्टी के नेताओं की आपसी जंग और बड़ी संख्या को वजह माना जा रहा है. इस मामले पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी (Congress State General Secretary Mathura Dutt Joshi) कहते हैं कि कांग्रेस किसी से भी पिछड़ी नहीं है.

स्क्रीनिंग कमेटी लगातार 4 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर अपनी राय तैयार कर रही है. इसमें पौड़ी लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीट शामिल हैं. जल्द ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशियों के चयन के लिए नेताओं से बात की जाएगी. मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पार्टी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

Last Updated :Dec 21, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.