ETV Bharat / state

डेंगू का हॉट स्पाट बन रहा देहरादून, अब तक 640 मरीज हुए संक्रमित, सभी अस्पताल फुल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 5:58 PM IST

640 dengue patients in Dehradun उत्तराखंड में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों में हर दिन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. डेंगू का असर राजधानी देहरादून सबसे अधिक है. पूरे प्रदेश के 58 फीसदी डेंगू के मरीज देहरादून में ही हैं. यहां के सभी सरकारी और निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से फुल चल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेशभर में 1106 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. डेंगू का सबसे ज्यादा असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है. यहां अब तक 640 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. यानी डेंगू के कुल 58% मरीज देहरादून से हैं. जिले के रायपुर क्षेत्र में मरीजों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ी है. इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.

डेंगू से अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत: प्रदेशभर में अब तक डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें राजधानी देहरादून में हुई हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही देहरादून जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को अस्पतालों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है.

640 dengue patients recorded in Dehradun
देहरादून में डेंगू का कहर

ये भी पढ़ें: देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

डेंगू की मरीजों की संख्या में पहले पायदान पर देहरादून: वहीं, जहां तक मरीजों की संख्या का सवाल है, तो पहले नंबर पर देहरादून है. हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 191 है, जबकि नैनीताल में 136, पौड़ी में 99, उधम सिंह नगर में 24, चमोली में 8, रुद्रप्रयाग में 4, अल्मोड़ा में 2 और बागेश्वर में 2 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.