ETV Bharat / state

पलायन आयोग के स्किल मैपिंग सर्वे में 60% प्रवासी निकले होटलियर्स, जानिए किस सेक्टर में कितने लोग

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:30 PM IST

migrants
प्रवासी

उत्तराखंड पलायन आयोग रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में 21 जून 2020 तक लौटे तकरीबन पौने तीन लाख प्रवासियों में से करीब 60 फीसदी प्रवासी केवल होटल इंडस्ट्री से हैं. जबकि, बाकी अन्य सेक्टर से जुड़े प्रवासी हैं.

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से कई प्रवासी उत्तराखंड वापस लौटे हैं. जिस पर उत्तराखंड पलायन आयोग ने प्रवासियों की एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की है. जिसे आयोग ने सरकार को सौंप दिया है. सर्वे के तहत प्रवासियों की स्किल में मैपिंग की गई. जिसमें किन-किन क्षेत्रों और सेक्टर से प्रवासी लौटे हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई है. वहीं, सबसे ज्यादा प्रवासी होटलियर्स निकले हैं.

प्रवासियों की स्किल मैपिंग की सर्वे रिपोर्ट जारी.

दरअसल, उत्तराखंड पलायन आयोग ने लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में उत्तराखंड लौटे प्रवासियों पर सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की है. पलायन आयोग की इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 21 जून 2020 तक लौटे तकरीबन पौने तीन लाख प्रवासियों में से करीब 60 फीसदी प्रवासी केवल होटल इंडस्ट्री से हैं तो वहीं, इसके अलावा अन्य सेक्टरों में भी कुशलता रखने वाले प्रवासी राज्य में लौटे हैं.

ये भी पढ़ेंः ग्रोथ सेंटर को लेकर CM की समीक्षा बैठक, ब्रांडिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देने का निर्देश

इन पेशों में शामिल प्रवासी-

  • सरकारी नौकरी वाले- 1.90%
  • प्राइवेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर- 58.17%
  • पंडिताई करने वाले- 0.20%
  • टेक्निकल फील्ड वाले- 0.60%
  • गृहणी- 7.0%
  • विद्यार्थी- 8.80%
  • मजदूर- 3.10%
  • स्वरोजगार- 1.50%
  • बेरोजगार- 1.50%
  • अन्य- 17%

उत्तराखंड पलायन आयोग के अध्यक्ष एसएस नेगी ने बताया कि आयोग ने राज्य में ही एक जिले से दूसरे जिले और बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की स्किल मैपिंग की थी. जिसके बाद सरकार को सुझाव भी दिए गए हैं. जिसमें सबसे अहम सुझाव यह है कि राज्य में लौटे इन कुशल युवाओं को आर्थिकी से जोड़ने के लिए सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करना होगा. साथ ही जिला से तहसील स्तर तक मॉनिटरिंग जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.