ETV Bharat / state

दीपावली पर इस बार 50 फीसदी कम हुईं आग की घटनाएं, जन जागरूकता रहा बड़ा कारण

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 7:56 PM IST

दीपावली पर इस बार देहरादून में आग लगने की घटनाएं 50 फीसदी कम हुईं हैं. इसकी बड़ी वजह अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी है. जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि इस बार उन्होंने जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया था.

Dehradun Fire News
Dehradun Fire News

देहरादून: दीपावली के दिन देहरादून में इस साल आग लगने की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी कम हुईं हैं, जो राहत की बात है. इस बार दीपावली की रात केवल 9 स्थानों में आग की घटनाएं हुईं हैं. सभी जगह दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर होने वाले जान-माल के नुकसान से बचाया.

जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र के मुताबिक इस बार वो खुद रातभर अपने फायर सर्विस टीमों के साथ अलग-अलग हिस्सों पर तैनात रहे. यही वजह रही कि समय रहते आग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई और बड़े नुकसान को होने से बचा लिया. सुरेश चंद्र के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले इस बार उन्होंने व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया था, जिसका फायदा साफ तौर पर देखने को मिला है.

देहरादून अग्निशमन कार्यालय के मुताबिक साल 2019 में दीपावली के दिन आग लगने की 13 घटनाएं हुई थीं. साल 2020 में कुल 18 घटनाएं सामने आईं, जबकि इस साल दीपावली के दिन केवल 9 घटनाएं ही हुईं है, जो राहत की बात है.

पढ़ें- दिवाली के बाद दमघोंटू हुई देहरादून की आबोहवा, खतरनाक स्तर पर पंहुचा वायु प्रदूषण

आग लगने की वाली घटनाओं का ब्यौरा

  1. दीपावली की दोपहर 1:15 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि धर्मपुर इलाके के एलआईसी बिल्डिंग के निकट कृपाल जलेश्वर सर्विस सेंटर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन दमकल गाड़ियों की मदद से समय रहते काबू पाया. हालांकि, आग की इस घटना में कुछ वाहन जरूर जल गए, लेकिन बड़े नुकसान से बचा लिया गया.
  2. शाम साढ़े सात बजे के आसपास जोगीवाला बदरीपुर के क्षेत्र से एक मकान में आग लग गई थी. सूचना फायर सर्विस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग पर समय रहते काबू पा लिया था.
  3. रात लगभग सवा 8 बजे रायपुर स्थित एक मकान में पटाखे की वजह से आग लग गई थी. ऐसे में घटना स्थल के पास ही सहस्त्रधारा इलाके से फायर की एक यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को काबू में किया गया.
  4. रात साढ़े 9 बजे प्रेम नगर थाने में सीज गाड़ियों में आग लगने की घटना की सूचना मिली. फायर टीम ने तत्काल ही प्रेमनगर इलाके में ड्यूटी पर तैनात फायर यूनिट को सूचना दी. टीम ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया था.
  5. रात लगभग 11 बजे के आसपास हाथीबड़कला इलाके में एक मकान में पटाखे की वजह से आग लगने की सूचना मिली थी. इस घटना की सूचना पर भी इलाके में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के लोगों से मिलकर आग काबू किया था.
  6. देर रात लगभग 1 बजे के आसपास प्रेम नगर से आगे झाझरा में आग लगने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और इलाके में तैनात फायर सर्विस टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया.
  7. देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह 8 बजे एक दुकान पर अचानक आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर आग पर काबू लिया.
  8. देहरादून के चंद्रबनी इलाके के अमर भारतीय आश्रम में सुबह 9 बजे के आसपास एक बिजली के खंभे में आग लगने की सूचना मिली. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों और दिल्ली कर्मियों की मदद से आग में काबू पा लिया.
  9. देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में खेतों में पराली और कबाड़ के ढेर में आग गई. सूचना पर क्षेत्र में तैनात फायर यूनिट ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.