ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में मिले 309 नए संक्रमित, 3 की मौत, 434 हुए ठीक

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 7:20 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 309 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1790 हो गई है. वहीं, 434 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 309 नए मरीज मिले हैं, जबकि 434 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1790 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 12.70% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,782 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 93,194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.34% है. वहीं, इस साल अब तक 297 मरीजों की मौत हुई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति.

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 162 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 58 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 3, चंपावत में 5, पौड़ी में 11 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 5 और उधम सिंह नगर में 10 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः 2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा उत्तराखंड, ED और CBI की तर्ज पर विजिलेंस करेगी काम

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 24,161 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,26,453 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,48,100 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,77,651 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन की स्थिति.
Last Updated : Aug 3, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.