ETV Bharat / state

अब मौसम की मिलेगी सही और सटीक जानकारी, उत्तराखंड में स्थापित हुए 150 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

author img

By

Published : May 13, 2019, 8:31 PM IST

Weather

मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यूं तो आज भी हर दिन मौसम से जुड़ी जानकारी दी जाती है. लेकिन इस खास डिवाइस की मदद से अब 2 मिनट में अपडेट मिलना संभव हो सकेगा.

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश होने के कारण उत्तराखंड में आए दिन मौसम का मिजाज बदलता रहता है. इसके अलावा मानसून सीजन में होने वाली बारिश हर साल यहां तबाही लेकर आती है. इन परिस्थितियों में प्रदेश सरकार को मौसम विभाग से सही और सटीक जानकारी मिल सके. इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में ब्लॉक स्तर 150 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, ऑटोमेटिक रेन गेज और विंड गेज स्थापित किए हैं. जिसकी मदद से अब मौसम विभाग को हर 15 मिनट में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी.

पढ़ें- घर से गायब हुई युवती को लक्सर पुलिस ने किया मोहाली से बरामद, सामने आई ये सच्चाई

केदारनाथ आपदा के बाद मौसम पर नजर रखने व सटीक पूर्वानुमान को लेकर सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एक खास डिवाइस है. जिसमें लगे सेन्सर्स की मदद से निर्धारित समय अवधि में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी. मुख्यतः बारिश के साथ ही हवा का रुख-गति और पर्यावरण में मौजूद नमी का भी इससे पता लगाया जा सकता है.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल

पढ़ें- डंपर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यूं तो आज भी हर दिन मौसम से जुड़ी जानकारी दी जाती है. लेकिन इस खास डिवाइस की मदद से अब 2 मिनट में अपडेट मिलना संभव हो सकेगा. यानी कि बरसात के मौसम में यदि कहीं तेज बारिश या आपदा की स्थिति बनती है तो इसका भी समय रहते पता लगाया जा सकेगा. फिलहाल यह स्टेशन 150 स्थानों पर स्थापित तो कर दिए गए हैं. लेकिन मौसम विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद ही इन स्टेशनों से अपडेट लेना शुरू किया जाएगा.

Intro:देहरादून- पहाड़ी प्रदेश होने के चलते सूबे में आए दिन मौसम अपने मिजाज बदलता रहता है । ऐसे में राज्य सरकार की पहल से अब प्रदेश में मौसम की रियल टाइम मोनिटरिंग सम्भव हो सकेगी। बता दे की राज्य सरकार ने मौसम विज्ञान केंद्र के सहयोग से सूबे के सभी 13 जनपदों में ब्लॉक स्तर पर 150 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, ऑटोमेटिक रेन गेजेस और विंड गेजेस स्थापित कर दिए हैं । जिसकी मदद से आने वाले समय में अब मौसम विभाग को हर 15 मिनट में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी ।


Body:देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन एक खास डिवाइस है । जिसमें लगे सेन्सर्स की मद्द से निरधारित समय अवधि में मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी । मुख्यतः बारिश के साथ ही हवा का रुख-गति और पर्यावरण में मौजूद नमी का भी इससे पता लगाया जा सकता है ।


Conclusion:गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से यूं तो आज भी हर दिन मौसम से जुड़ी जानकारी दी जाती है लेकिन इस खास डिवाइस की मदद से अब मिनट 2 मिनट अपडेट मिलने संभव हो सकेगी यानी कि बरसात के मौसम में यदि कहीं तेज बारिश या आपदा की स्थिति बनती है तो इसका भी समय रहते पता लगाया जा सकेगा। बरहाल अब देखना यह होगा कि आखिर यह ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन प्रदेश में कब तक सुचारू ढंग से काम करना शुरू कर पाते हैं फिलहाल यह स्टेशन 150 स्थानों में स्थापित तो कर दिए गए हैं लेकिन मौसम विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने के बाद ही इन स्टेशनों से अपडेट लेना शुरू किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.