उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 12 नए केस, 10 ठीक, एक्टिव केस 152

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:27 PM IST

CORONA TRACKER

उत्तराखंड में रविवार (3 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 152 है.

देहरादून: उत्तराखंड में आज को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 152 पहुंच गई है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,567 मामले सामने आये हैं. इनमें से 3,29,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,395 मरीजों की मौत हुई है.

आज का आंकड़ा: रविवार को अल्मोड़ा में कोरोना का एक मरीज मिला है. राजधानी देहरादून में 3, नैनीताल में 6 और पौड़ी में कोरोना के दो नए केस मिला है. इसके साथ ही बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में कोई भी एक्टिव मरीज नहीं है.

पढ़ें- माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी पर लापता दो लोगों की तलाश जारी

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 13,324 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,92,088 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 12,37,564 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.