चंपावत को विकास की सौगात, CM ने 7 योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 5:20 PM IST

Etv Bharat

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने जिले के विकास के लिए सात योजनाओं का लोकार्पण एवं 23 योजनाओं का शिलान्यास किया.

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने जिले के विकास के लिए सात योजनाओं का लोकार्पण एवं 23 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने बीआरओ के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने बीआरओ के जवानों से बातचीत भी की और उनका मनोबल भी बढ़ायाा.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बीआरओ राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में मिशन कर्म योगी की तरह अपना अहम योगदान देता रहा है. कठिन परिस्थितियों में बनने वाले मार्गो एवं सड़कों के निर्माण में बीआरओ के कर्मचारी हमेशा आगे रहते है. मिलम, जोहर, दारमा एवं व्यास घाटी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य प्रदेश के साथ देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन सड़कों का निर्माण पूर्ण होने से वहां रह रहे लोगों के जीवन शैली में बदलाव आ रहा है.

चंपावत को विकास की सौगात.
पढ़ें- किसान नेता महल सिंह हत्याकांड: CM धामी ने एसएसपी को किया तलब, बोले- हमलावरों की जल्द होनी चाहिए गिरफ्तारी

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि कुमाऊं क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख एवं पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिसके लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना है. इन मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों का विस्तार किया जाएगा, साथ ही उनका चौड़ीकरण किया जायेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम की पावन भूमि से कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं, इस बार चारधाम यात्रा में अभी तक 40 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालुओं ने यात्रा की है. मां गंगा एवं बाबा केदार के आशीर्वाद से यात्रा सुगम एवं सुरक्षित चल रही है. कांवड़ यात्रा के दौरान करीब 4 करोड कांवड़िए शिव भक्त उत्तराखंड आए. पहली बार राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा में बजट का प्रावधान किया.
पढ़ें- खटीमा मंडी में CM की सरप्राइज विजिट, किसानों को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल को जोड़ने का कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत चमोली से सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य चल रहा है. उत्तराखंड राज्य में सड़क से संबंधित जितनी भी योजनाएं चल रही हैं. वह पूरी गुणवत्ता एवं तय समय पर पूरी की जाएंगी.

उन्होंने कहा मुझे बीआरओ के कर्मचारियों पर पूर्ण विश्वास है कि आप लोग परिश्रम, मेहनत से और इमानदारी से काम कर रहे हैं. बीआरओ द्वारा अन्य लोगों को भी रोजगार देने का काम किया जा रहा है, जिसमें वह किसी भी परियोजना में 90% से भी ज्यादा लोग स्थानीय स्तर के लोग काम कर रहे हैं. इस दौरान बीआरओ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी द्वारा हीरक परियोजना के अंतर्गत उच्च हिमालई क्षेत्रों में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों के बारे में भी अवगत करवाया गया.

Last Updated :Oct 15, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.