भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 10:46 PM IST

National Highway Road washed away due to heavy rain

चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (National Highway damaged near Swala) हो गया है. हालांकि, सड़क निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरी मशीनरी के साथ मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है.

चंपावत: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिरने कई सड़कें बाधित (Landslides and falling boulders obstructed many roads) हैं. वहीं, भारी बारिश की वजह से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास 25 मीटर सड़क बह गया. जिससे टनकपुर-चंपावत एनएच पर यातायात बाधित हो गया है. डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला में लगभग 25 मीटर सड़क बह गई है. जिसे खोलने का कार्य गतिमान है. राजमार्ग पर फिलहाल छोटे बड़े सभी वाहनों के आवाजाही बंद है. प्रशासन मार्ग खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सड़क बंद होने से पहाड़ को आने वाले सैकड़ों यात्री टनकपुर में फंस गए हैं. जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सभी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा

ये भी पढ़ें: पहाड़ों से 'मौत' बनकर बरस रहे पत्थर, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की. उन्होंने लोगों से टनकपुर से चंपावत आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा. मौसम साफ होने तक सुरक्षा की दृष्टि से सभी अपने घरों में ही रहें.

उन्होंने कहा कि यदि आपके अपने घर के आसपास किसी पहाड़ी, चट्टान से भूस्खलन हो रहा हो या होने की संभावना हो तो तुरंत किसी अन्य घर में शरण लें और आपदा संभावित क्षेत्र में न जाए. आपदा संबंधित सूचना हो तो शीघ्र आपदा कंट्रोल रूम या प्रशासन को इससे अवगत कराएं. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

Last Updated :Sep 17, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.