ETV Bharat / state

चंपावत: बॉर्डर पर 40 लाख की चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं अरेस्ट, जसपुर में भी नशा तस्कर चढ़े हत्थे

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड की चंपावत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर एरिया से दो नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 40 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है. पुलिस अभी दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है.

खटीमा/काशीपुर: उत्तराखंड में नेपाल के रास्ते बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है, जिसका चंपावत पुलिस ने खुलासा किया है. चंपावत जिले के बनबसा में पुलिस दो नेपाली महिलाओं को 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में भी पुलिस ने दो लोगों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है.

नेपाली महिला चरस के साथ अरेस्ट: पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा ने बताया कि नए साल को लेकर नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है. इसी क्रम में पुलिस इन दिनों सीमांत इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो नेपाली महिलाओं द्वारा चरस तस्करी की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया. तभी पुलिस को नेपाल से बनबसा बॉर्डर के रास्ते पर दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गई थी तो उनके पास से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई.
पढ़ें- 14 लाख की काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में पेड़ों पर चली आरियां

पकड़ी गई दोनों महिला गोमा और कमला नेपाल के सीमांत क्षेत्र के निवासी हैं, जो नेपाल के एक तस्कर के कहने पर यह मादक पदार्थ भारत में ला रही थीं, जिसे वो नानकमत्ता में किसी को सौंपने वाली थी. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं कैरियर के तौर पर काम कर रही थी, जिनका काम चरस को सीमा पार पहुंचाना था. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला तस्कर यह चरस किसके लिए ला रही थी, उस जानकारी पर भी कार्य किया जा रहा है.

नशीली दवाओं के साथ दो लोग अरेस्ट: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया.
पढ़ें- होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने अपने नाम जीशान और फैजान निवासी भट्टा कॉलोनी जसपुर बतायाय पुलिस ने आरोपी जीशान के पास से 360 और फैजान के पास से 240 नशीली टेबलेट बरामद की है. पुलिस को दोनों व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशीली टैबलेट उत्तरांचल मेडिकल स्टोर के मालिक ताहिर से खरीद कर लाए थे और ताहिर से खरीदने के बाद नशीली टैबलेट को अलग-अलग मोहल्लों में ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.