ETV Bharat / state

जोशीमठ के पगनो गांव में भूस्खलन से 11 मकान क्षतिग्रस्त, विस्थापन की मांग को लेकर गरजे ग्रामीण

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:10 PM IST

Cracks in Pagnau Village
पगनो गांव में भूस्खलन

Landslide in Pagnau Village जोशीमठ के पगनो गांव में भयानक भूस्खलन हो रहा है. अभी तक 11 मकान भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जबकि, कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं, भूस्खलन से प्रभावित लोगों ने आज जोशीमठ बाजार में रैली निकाली और तहसील में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से पुनर्वास और विस्थापन की गुहार लगाई. Joshimath Pagnau Village

जोशीमठ में पगनो के ग्रामीणों का धरना

चमोलीः उत्तराखंड का जोशीमठ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार सुर्खियों की वजह पगनो गांव में हो रहा भूस्खलन है. आलम ये है कि करीब 123 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. जिससे लोग दहशत में है. इसी कड़ी में पगनो गांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास और विस्थापन की मांग को लेकर जोशीमठ बाजार में रैली निकाली. इतना ही नहीं तहसील परिसर में भी धरना दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार विस्थापन की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

Landslide in Pagnau Village
पगनो गांव पर मंडराया खतरा

बता दें कि जोशीमठ के पगनो गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है. अभी तक 11 मकान पूरी से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जबकि, कई सारे मकान ढहने की कगार पर हैं. यहां पगनो गांव के ठीक ऊपर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही जमीन भी खिसकती जा रही है. अभी तक गांव में करीब 300 मीटर जमीन खिसक चुकी है. जिसके चलते करीब 60 परिवारों को ज्यादा खतरा है. वहीं, 42 परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Landslide in Pagnau Village
भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकान
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में धड़ाम से गिरा मकान, लैंडस्लाइड से जीना हुआ मुहाल

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का भवन भूस्खलन की चपेट में आ चुके हैं. बरसात और धूप में भी बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. हल्की सी बारिश होने पर पूरा गांव चिंतित हो जाता है. किसी बड़े खतरे की आशंका को देखते हुए लोग रात भर जागते हैं. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि प्रशासन की ओर से राहत के तौर पर पर कुछ लोगों को तिरपाल दिए गए हैं, लेकिन ज्यादातर प्रभावितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई हैं.

Landslide in Pagnau Village
पगनो गांव में खतरा

राज्य आपदा मोचन निधि से पगनो गांव के चार परिवारों को 1 लाख 30 हजार रुपए का चेक वितरित किया जा चुका है. पगनो गांव के 42 प्रभावित परिवारों को आस पास ही सुरक्षित भूमि देखकर शिफ्ट किया जाएगा. जिसके लिए भू वैज्ञानिकों की टीम जल्द सर्वेक्षण करेगी. -कुमकुम जोशी, एसडीएम, जोशीमठ

Last Updated :Sep 25, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.