ETV Bharat / state

देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:11 PM IST

rape
raperape

चमोली में एक छात्रा से शिक्षक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता की शिकायत पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया हगै.

चमोली/ऋषिकेश/हरिद्वार: नाबालिक छात्रा से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिक्षक पर गोपेश्वर थाने में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि छात्रा को छुट्टी के बाद शिक्षक बहला फुसला कर जंगल की ओर ले गया था. जहां उसने छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों ने गोपेश्वर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले को लेकर गोपेश्वर नगर में लोगो में भारी आक्रोश हैं. आक्रोशित लोगों की आरोपी की झड़प भी हुई ,लेकिन पुलिस ने बीच मे आकर बीच बचाव किया. मामला बीते 17 नवंबर का बताया जा रहा हैं. आरोपी शिक्षक के द्वारा छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल पर मैसेज कर गोपेश्वर स्थित पोखरी बैंड के पास किसी सुनसान जगह पर बुलाया गया, जंहा वह पीड़िता से छेडछाड़ करने लगा. पास बैठे स्थानीय लोगों ने जब घटना का विरोध किया गया तो आरोपी शिक्षक भाग खड़ा हुआ.

लोगों ने जब उक्त युवक के बारे में छात्रा से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि वह उसका शिक्षक हैं, और छात्रा ने शिक्षक का मोबाइल नंबर भी स्थानीय लोगो को दिया. लोगों ने मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपी शिक्षक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा छात्रा को उसके घर तक पहुंचाया गया. मामला जब छात्रा के परिजनों तक पहुंचा तो छात्रा के परिजनों ने पुलिस उपाधीक्षक चमोली से मुलाकात की. जिसके बाद छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाप मामला दर्ज शिक्षक को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

वहीं, ऋषिकेश में खारास्रोत के पास जंगल में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिला. मामले मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस मामले का खुलासे करने में जुट गई है.मुनि की रेती पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को खारास्रोत में जंगल से एक व्यक्ति (50 वर्षीय) का शव बरामद हुआ था. पुलिस की छानबीन में मृतक की पहचान विजयपाल पुत्र स्व शूरवीर सिंह नेगी, निवासी वार्ड नंबर 7, चौदह बीघा, मुनि की रेती के रूप में हुई. वहीं, परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कहा विजयपाल के भाई प्रेमपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस जांच में विजयपाल के सिर पर गंभीर चोटें मिली थी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने भी इसे हत्या माना है. मामले में 6 सदस्यीय पुलिस टीम गठित की गई है. पुलिस सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है. दावा किया कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को महिलाओं ने घेरा, 10 हजार के इनामी को छुड़ाया

वहीं, हरिद्वार में रविवार को एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने को लेकर कनखल थाना में शिकायत दी थी. मामले में पुलिस ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

कनखल थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिधि राजपूत, निवासी लक्की विहार कॉलोनी, जगजीतपुर कनखल की शादी बीते जनवरी में वकुल नारंग, निवासी बी दून विहार कॉलोनी, लेन नंबर 3, जाखन देहरादून से हुई थी. शादी के बाद से ही पति, सास सविता नारंग, ससुर रविंद्र नारंग, देवर लक्ष्य नारंग लेनदेन को लेकर खुश नहीं थे. शादी के बाद से ससुराली विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने लगे. पति भी परिधि के साथ मारपीट कर लगातार उत्पीड़न कर रहा था. वही, ससुरालियों ने मायके से मिले जेवर भी अपने पास रख लिए.

आरोप है कि पति ने विवाहिता को अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है. साथ ही ससुराल वालों ने दहेज और पैसों की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated :Nov 28, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.