ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: चमोली हादसे में अब तक 61 शव बरामद, झील के संगम स्थल पहुंची ITBP

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:25 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 5:55 PM IST

rescue-operation
rescue-operation

17:54 February 18

झील के संगम स्थल पर पहुंची आईटीबीपी

  • #WATCH ITBP personnel along with DRDO personnel reached the confluence of Rishiganga and Raunthi Gad from Muranda axis in Uttarakhand. The officials will cross Rounthi Gad in the morning time and inspect the lake site

    (Source: ITBP) pic.twitter.com/RTQGN7TOS0

    — ANI (@ANI) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ITBP के जवान डीआरडीओ के वैज्ञानिकों संग ऋषिगंगा और रौंथीगाड़ के संगम स्थल पर झील का जायजा ले रहे हैं.

17:46 February 18

चमोली हादसे में अब तक 61 शव बरामद

चमोली हादसे में राहत बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों को अब तक 61 शव बरामद हो चुके हैं. जिसमें 35 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. इसके साथ ही एजेंसियां लापता 143 लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

13:04 February 18

तपोवन टनल से मिला एक और शव

चमोली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं. जिसमें से 31 शवों एवं 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है. टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी है. SDRF की 12 टीमें रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य में लगी हुई है.

11:06 February 18

उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया बुलेटिन

  • #ChamoliDisasterUpdate
    अभी तक कुल 59 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है।

    कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है।

    56 परिजनों एवं 49 शवों के DNA सैम्पल मिलान हेतु FSL देहरादून भेजे गये हैं।

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

08:18 February 18

टनल से एक और शव बरामद

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ है. अब तक कुल शवों की संख्या 59 हो गई है.

06:25 February 18

अभी 31 शवों की शिनाख्त

06:13 February 18

चमोली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोलीः जोशीमठ आपदा को हुए आज 12वां दिन है. राहत बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू दल ने अब तक 58 शव बरामद किए हैं. वहीं अब तक 31 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. 146 लापता लोगों की तलाश में एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.

Last Updated : Feb 18, 2021, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.