ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बनेगी ट्रेकिंग पॉलिसी, SOP भी होगी तैयार, शीतलहर को लेकर ACS ने की समीक्षा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 6:27 PM IST

Etv Bharat
उत्तराखंड में बनेगी ट्रेकिंग पॉलिसी

Winter Trackers Registration शीतकाल में बर्फबारी वाले इलाकों में ट्रेकिंग पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही पर्यटकों की डिटेल जिला प्रशासन के साथ शेयर की जाएगी. जिससे किसी भी आपात स्थिति में आसानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सके.

देहरादून/चमोली: उत्तराखंड में शीत लहर बढ़ने के साथ ही ट्रेकिंग को लेकर जरूरी सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा शुरू कर दी गई है. इस दिशा में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड में ट्रैकिंग एजेंसियों और कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश भी दे दिए हैं. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान राज्य में चेकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए. ट्रैकिंग करने वाली एजेंसियों के साथ ही उन कंपनियों के भी रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है.

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शासन और प्रशासन को ट्रेकिंग से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी करने के लिए कहा है. इस दौरान ट्रैकिंग को लेकर एक बेहतर पॉलिसी और SOP बनाने के लिए भी कहा है. खास बात यह है कि प्रभागीय वन अधिकारियों को भी इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वह पर्यटक जो ट्रैकिंग के लिए आ रहे हैं उनकी जानकारी न केवल जिला प्रशासन को दे बल्कि पुलिस विभाग के साथ भी इस सूची को साझा करें.

पढे़ं- दायित्वधारियों के मानदेय पर गर्म हुई सियासत, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा, कहा, बीजेपी नहीं ऑल इज वेल

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि SOP का प्रभावी तरीके से पालन नहीं होने की दशा में भी ऐसे संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. पर्यटकों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. SOP में पुख्ता सुरक्षा मनपसंद पर्यटकों के बीमा और प्रशिक्षित गाइड के साथ ही उनके हेल्थ को लेकर जरूरी सर्टिफिकेट जैसी व्यवस्थाओं को भी लागू करने की बात कही गई है.

पढे़ं- धामी सरकार में दायित्वधारियों की बल्ले-बल्ले, मानदेय के साथ बढ़ाया गया टैक्सी भत्ता, मिलेंगी ये सुविधाएं

सर्दियों में बर्फबारी एवं प्राकृतिक आपदा से क्षति को कम करने के संबंध में पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने वन अधिकारियों को वन क्षेत्रों में स्थित ट्रेक मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उनकी सारी डिटेल जिला प्रशासन के साथ शेयर करने के निर्देश भी दिये.

इसके साथ ही ख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने पर्यटकों के पंजीकरण एवं ट्रेक मार्गों पर जाने की अनुमति देने के लिए एसओपी तैयार करने की बात भी कही. जिससे किसी भी अनहोनी की घटना में आसानी से पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा सके. साथ ही इस तरह की सूचनाओं के लिए तत्काल ई-मेल आईडी ddmachamoli1077@gmail.com व दूरभाष संख्या 1077, 01372-251437, 9068187120, 7830839443 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

पढे़ं- मनमोहक हैं उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा के नजारे, ड्रोन के जरिये देखें शानदार व्यू

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शीतकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार सुविधाएं अवरूद्व होने पर तत्काल बहाल की जाये. सड़क एवं संपर्क मार्गो को सुचारू करने के लिए स्नो कटर मशीन, जेसीबी, डोजर एवं अन्य संसाधन को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करें. पाला गिरने वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाये. ट्रेक मार्गों, पर्यटक स्थलों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस, एसडीआरएफ की तैनाती की जाये. पेयजल, विद्युत एवं दूरसंचार लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्परता से कार्य करते हुए अविलंब सेवाएं बहाल की जाए। ठंड से बचाव के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जायें. जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए कंबल, रैन बसेरा और आश्रय की समुचित व्यवस्थाएं करें. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी वाले ठंडे क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए बेसिक मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Dec 28, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.