ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने विधायक महेंद्र भट्ट पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 8:48 PM IST

चमोली जिले में भ्रष्टाचार का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यहां पूर्व विधायक से लेकर वर्तमान विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिपं सदस्य तक एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. अब पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने मौजूदा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पर विधायक निधि में हेर-फेर करने के आरोप लगाए हैं.

rajendra bhandari
राजेंद्र भंडारी

चमोलीः कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने बदरीनाथ विधानसभा के मौजूदा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भट्ट पर विधायक निधि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. ऐसे में धरातल पर काम नहीं हुए हैं. वहीं, उन्होंने 24 घंटे के भीतर जांच शुरू न कराए जाने पर लोकतांत्रित तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा नगर पालिका गोपेश्वर के लिए विधायक निधि से कूड़ेदान खरीदे गए हैं, लेकिन कूड़ेदानों की खरीद में वित्तीय अनियमितता की गईं हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच तो 24 घंटे में शुरू कर दी गई, लेकिन बीजेपी विधायक की विधायक निधि की जांच आठ दिनों बाद भी शुरू न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजेंद्र भंडारी ने विधायक महेंद्र भट्ट पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

ये भी पढ़ेंः चमोली: जिला पंचायत सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, अध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू

राजेंद्र भंडारी का आरोप है कि बदरीनाथ के मौजूदा विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट की ओर से पूरी विधानसभा में 1.50 करोड़ रुपए की विधायक निधि, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता की संस्था को लाभ पहुंचाने के लिए खर्च की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस राशि से शौचालय, कूड़ेदान, महिला और युवक मंगल दलों को सांस्कृतिक सामग्री, जैविक-अजैविक कूड़ेदान खरीदे जाने थे. लेकिन धरातल पर कुछ कार्य नहीं किया गया और कागजों में निधि की अधिकतर राशि फर्जी बिल बनाकर खर्च कर दी गई.

उन्होंने विधायक निधि के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाचार पत्रों में भी निविदाओं का प्रकाशन नहीं किया गया. मौजूदा सरकार में दोहरे कानून चल रहे हैं. विधायक निधि के सरकारी धन का वारा न्यारा फर्जी एमबी बनाकर किया गया. उन्होंने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के लिए कानून बराबर होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः विधायक महेंद्र भट्ट ने जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

विधायक निधि में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पूर्व मंत्री ने आरोप लगाए कि सत्ता का इस्तेमाल कर विधायक खुद पर लगे आरोपों की जांच रुकवाना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने दो नवंबर को जिलाधिकारी चमोली, गढ़वाल कमिश्नर व सरकार को पत्र भेजने के बाद भी आज तक विधायक निधि में हुए घपले की जांच शुरू नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान-अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, धरने पर बैठा परिवार

चमोली जिला पंचायत से लेकर उन पर लगाए गए आरोपों के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने चार व्यक्तियों और संस्थाओं पर 20 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उन्होंने चार व्यक्तियों और संस्थाओं को मान हानि का नोटिस भेजा है. उन्हें न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा.

राजेंद्र भंडारी पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगा चुके भ्रष्टाचार के आरोपः बता दें कि बीते 23 अक्टूबर को चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने उन पर जिला पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसे देखते हुए पूर्व मंत्री ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी समेत दो अन्य संस्थाओं पर 20 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है.

ये भी पढ़ेंः आमरण अनशन पर बैठे धारचूला विधायक हरीश धामी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Nov 8, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.