ETV Bharat / state

आमरण अनशन पर बैठे धारचूला विधायक हरीश धामी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:12 PM IST

धारचूला विधायक हरीश धामी सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. विधायक हरीश धामी ने सरकार पर उनकी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: धारचूला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने सोमवार से पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे विधायक हरीश धामी ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा.

दरअसल, हरीश धामी का आरोप है कि उनके क्षेत्र में पिछले साल और इस साल आई आपदा में पीड़ितों को सरकार ने कोई राहत नहीं पहुंचाई. जबकि वे कई बार सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. हरीश धामी ने सरकार से आपदा पुनर्वास नीति को 2011 की जनगणना के बजाय 2021 की जनगणना के आधार पर करने की मांग की है. इसके साथ ही हरीश धामी ने धारचूला क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया है.

आमरण अनशन पर बैठे धारचूला विधायक हरीश धामी

ये भी पढ़ेंः ट्विटर WAR: हरीश रावत के 'कत्ल' ट्वीट पर भड़की बीजेपी, खोल डाले पुराने चिट्ठे

धामी का कहना है कि चीन और नेपाल सीमा से लगी उनकी विधानसभा सामरिक नजरिए से भी काफी अहम है. यही नहीं आपदा की दृष्टि से भी ये क्षेत्र काफी संवेदनशील है. मगर उनकी विधानसभा में 50 फीसदी से अधिक क्षेत्रों में संचार की सुविधा अभी तक नहीं पहुंची है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही विधायक धामी ने सरकार पर धारचूला क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

धामी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो योजनाएं उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कराई थी, वो पिछले 5 साल से ठंडे बस्ते में है. जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.