ETV Bharat / state

Watch Video: पैर फिसलने से उफनते नदी के बीच पत्थरों में फंसा युवक, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:21 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Police and SDRF Rescue Video चमोली में एक युवक का पैर फिसलने से वह अलकनंदा नदी में बह गया, लेकिन गनीमत रही कि युवक नदी के बीच पत्थरों में फंसा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

अलकनंदा नदी के बीच पत्थरों में फंसा युवक

थराली: बरसात का सीजन भले ही थम गया हो, लेकिन नदियों का जलस्तर कम नहीं हुआ है. अभी भी नदियों का जलस्तर काफी तेज है. वहीं चमोली के थाना गोविंद घाट क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पिनाला घाट के निकट एक युवक अलकनंदा नदी में नहाने जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस और एसडीआरएफ टीम राहत बचाव के लिए मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर नदी के बीच पत्थर पर फंसे युवक को रेस्क्यू किया.

गौर हो कि चमोली के थाना गोविंद घाट क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पिनाला घाट के पास एक युवक अलकनंदा नदी की तेज धारा में बह गया. लेकिन युवक की किस्मत अच्छी थी कि वह नदी के बीच पत्थर में फंस गया. लोगों ने जब युवक को फंसा देखा तो तत्काल सूचना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची और युवक को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अजय थापा (24) पुत्र शेरसिंह, निवासी पाण्डुकेशर चमोली है. जिसे सकुशल नदी से रेस्क्यू किया गया.
पढ़ें-Watch: मद्महेश्वर घाटी में रास्ता भटका ट्रेकर, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान

पुलिस व एसडीआरएफ की तत्परता से युवक की जान बच गई. जबकि समय-समय पर पुलिस के द्वारा नदी में नहाने जाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी जाती है. इसके बावजूद लोग पुलिस की अपील की अनदेखी करते नजर आते हैं और अपनी जान को सांसत में डालते से बाज नहीं आ रहे हैं. भले ही मानसून की विदाई हो गई हो, लेकिन नदियों का जलस्तर कम नहीं हुआ है. हल्की की चूक जान पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को पुलिस की अपील को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Last Updated :Oct 20, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.